जोकीहाट उपचुनाव काउंटिंग: 21वें राउंड के बाद 36475 वोटों से आगे चल रही आरजेडी, जीत लगभग तय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar405518

जोकीहाट उपचुनाव काउंटिंग: 21वें राउंड के बाद 36475 वोटों से आगे चल रही आरजेडी, जीत लगभग तय

लंबे समय से लोगों को जोकीहाट उपचुनाव का इंतजार था और आज आखिरकार काउंटिंग का भी दिन आ चुका है और 1 बजे तक नतीजा भी लोगों के सामने होगा. 

जोकीहाट में आज विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है (फाइल फोटो)

जोकीहाट: लंबे समय से लोगों को बिहार के जोकीहाट उपचुनाव का इंतजार था और आज आखिरकार काउंटिंग का भी दिन आ चुका है. फिलहाल ताजा अपडेट के मुताबिक शुरू से आगे चल रही जेडीयू पिछड़ चुकी है और आरजेडी के शहनवाज आलम जेडीयू के मुर्शीद आलम से 36475 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी की जीत जोकीहाट में लगभग तय मानी जा रही है.जोकीहाट में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. 

यहां मुख्य रूप से मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच है. चुनावी मैदान में जेडीयू के मुर्शीद आलम और राजद के शहनवाज आलम आमने सामने थे लेकिन जोकीहाट सीट से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.वहीं तीसरे राउंड में 522 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है. मतलब साफ है कि जोकीहाट के 522 मतदाताओं को किसी पर भरोसा नहीं है. 

आपको बता दें कि 2005 से लगातार जेडीयू यहां से जीतता आ रहा है. जोकीहाट आरजेडी के पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन का गढ़ माना जाता था. उनके निधन के बाद आरजेडी ने वहां से उनके छोटे बेटे शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया तो वहीं जेडीयू से मुर्शीद आलम उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 

वहीं शुरूआती रुझानों पर राजेडी उम्मीदवार शहनवाज आलम का कहना है कि ये बिल्कुल शुरुआती रूझान हैं. कम से कम 10 राउंड की गिनती के बाद ही असल में रिजल्ट सामने आ पाएगा. साथ ही उन्होंंने ये भा कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें विकास के मुद्दे पर जरूर वोट देगी. शुरुआत में रुझानों में हर किसी को यही लगता है कि वो जीत रहा है  लेकिन उन्हें भरोसा है कि जोकीहाट सीट वो अपने नाम करेंगे. 

12:12 pm : जोकीहाट से 36475 वोटों से आगे चल रही आरजेडी, जेडीयू को मिले 36316 वोट

11:15 am: जोकीहाट से  16299मतों  से  राजद  आगे, आठवें राउंड में जेडीयू को 27509 वोट तो आरजेडी को मिले अब तक मिले 43808 वोट.

10:12 am: जोकीहाट से  3025 मतों  से  राजद  आगे, आठवें राउंड में जेडीयू को 17671 वोट तो आरजेडी को मिले अब तक मिले 20696 वोट.

9:36 am: जोकीहाट से  1403 मतों  से जेडीयू आगे, आठवें राउंड में जेडीयू को 12872 वोट तो आरजेडी को मिले अब तक मिले 11469 वोट.

9:21 am: जोकीहाट से  3588 मतों  से जेडीयू आगे, आठवें राउंड में जेडीयू को 9332 वोट तो आरजेडी को मिले अब तक मिले 5744 वोट.