बिहार के लोग लालू के ‘जंगलराज’ और नीतीश के ‘जंतर मंतर’ से रहें सावधान : PM मोदी
Advertisement

बिहार के लोग लालू के ‘जंगलराज’ और नीतीश के ‘जंतर मंतर’ से रहें सावधान : PM मोदी

बिहार में विकास और बदलाव का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को लालू प्रसाद के ‘जंगलराज’ और नीतीश कुमार के ‘जंतर मंतर’ से सावधान किया और कहा कि दोनों मिलकर राज्य को अंधकार में ले जायेंगे।

बिहार के लोग लालू के ‘जंगलराज’ और नीतीश के ‘जंतर मंतर’ से रहें सावधान : PM मोदी

मधुबनी (बिहार) : बिहार में विकास और बदलाव का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को लालू प्रसाद के ‘जंगलराज’ और नीतीश कुमार के ‘जंतर मंतर’ से सावधान किया और कहा कि दोनों मिलकर राज्य को अंधकार में ले जायेंगे।

बिहार में अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार ने जंगलराज के दंश को झेला है..जंगलराज का अब जुड़वा भाई आ गया है और वह है ‘जंतर मंतर’। जंगलराज और जंतर मंतर को नहीं आने दीजिए, अन्यथा यह गठजोड़ बिहार और राज्य के लोगों को अंधकार में ले जायेगा।’

मोदी ने यहां चुनावी रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश हौसला खो चुके हैं और उनका लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रह गया है और इसलिए वह ‘जंतर-मंतर’ का सहारा ले रहे हैं, जबकि राज्य को केवल एक चीज ही आगे ले जा सकती है और वह है विकास।

मतदाताओं को उन्होंने चेताया कि अगर महागठबंधन को आने दिया तो राज्य में अंधकार फैल जायेगा।

मैथिली में लोगों को शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस पवित्र भूमि पर सिर झुकाते हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं एवं महिलाओं की सराहना की और कहा कि नये बिहार की उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हुई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस भूमि से बेहद स्नेह करते हैं।

राज्य के लोगों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बुद्धिमान, नवोन्मेषी, परिश्रमी और काम के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा राज्य की तस्वीर बदलेंगे।

नीतीश कुमार पर प्रहार जारी रखते हुए मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने जनता का समर्थन खो दिया है अब वे ‘जंतर मंतर’ का सहारा ले रहे हैं। नीतीश बाबू ने समझ लिया है कि वे हार चुके हैं और उनके लिए बचना मुश्किल है, इसलिए अंतिम उपाए के रूप में बाबाओं के पास जा रहे हैं। इन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। इनका लोकतंत्र में भरोसा नहीं रह गया है और जंतर मंतर कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री की ओर बिहार के मुख्यमंत्री पर यह चुटकी हाल में नीतीश के एक तांत्रिक के पास जाने से संबंधित वीडियो सामने आने की घटना पर आई है। राज्य के लोगों से भाजपा नीत राजग को सत्ता में लाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमें लोकतंत्र की ताकत की बदौलत बिहार को आगे ले जाना है, न कि 18वीं सदी की मंत्र तंत्र की सोच की ओर।’

नीतीश, लालू और कांग्रेस पर पिछले 60 वर्षों में बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि बिहार को उनकी मुश्किलों से उबारने के लिए दो इंजनों की जरूरत है। ‘एक इंजन केंद्र सरकार है और दूसरा इंजन बिहार में राजग सरकार बनेगा और दोनों मिलकर राज्य को तीव्र विकास और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ायेंगे।’