Bihar Lok Sabha Chunav: बिहार में दोपहर 01 बजे तक 34.59 फीसदी मतदान, सारण में बूथ पर हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2255127

Bihar Lok Sabha Chunav: बिहार में दोपहर 01 बजे तक 34.59 फीसदी मतदान, सारण में बूथ पर हंगामा

Bihar Lok Sabha Election 2024: इस चरण में निर्वाचन आयोग ने 9,436 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा कुल 11323 ‘बैलेट यूनिट’, 11323 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 12267 ‘वीवीपैट’ की व्यवस्था की है.

 

लोकसभा चुनाव 2024
LIVE Blog

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: लोकसभा चुनाव का आज पांचवा चरण हैं. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बिहार की जिन सीटों पर वोटिंग जारी है उनमें- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस चरण में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी सहित कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी 5 सीटों पर कुल 95.11 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक पांच लोकसभा सीट --मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,436 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा कुल 11323 ‘बैलेट यूनिट’, 11323 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 12267 ‘वीवीपैट’ की व्यवस्था की है.

20 May 2024
13:49 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: हाजीपुर में वोटिंग के बीच फर्स्ट टाइम वोटर का वीडियो वायरल

13:37 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: दोपहर 01 बजे तक 34.59 पड़े वोट

मधुबनी- 33.37 फीसदी
मुजफ्फरपुर- 37.80 फीसदी
सारण- 33.67 फीसदी
हाजीपुर- 33.10 प्रतिशत
सीतामढ़ी- 35.01 फीसदी

13:22 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: वोटिंग के बीच पटना पहुंचे दिग्विजय सिंह 

पांचवे चरण में वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पटना पहुंचे. यहां उन्होंने इस बार इंडी अलायंस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारा INDIA गठबंधन मजबूती के साथ खड़ा हुआ है और किसान, मजदूर, दलित बाहर निकलकर भारी तादाद में बीजेपी का विरोध के लिए खड़े हो गए हैं.

12:05 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: सारण में मतदान केंद्र के बाहर BJP-RJD कार्यकर्ता भिड़े

सारण लोकसभा क्षेत्र में रिविलगंज के सेंगर टोला मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और राजद के समर्थक आपस में भिड़ गए. एक पक्ष में मतदान के लिए दबाव को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर बहस के बाद पथराव भी हुआ. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है

11:20 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: 11 बजे तक 21.11 फीसदी हुई वोटिंग

सीतामढ़ी- 22.70% 
मधुबनी- 22.37% 
मुजफ्फरपुर- 22.45% 
सारण- 20.75% 
हाजीपुर- 17.36%

11:18 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: गायघाट से RJD विधायक निरंजन राय ने मुजफ्फरपुर में डाला वोट

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के गायघाट विधानसभा के राजद विधायक निरंजन राय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें सभी लोगों को भागीदारी लेनी चाहिए.

11:13 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: मंत्री मंगल पांडेय बोले- आज NDA पूरी कर लेगा 300 सीटें

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मंगल पांडेय ने दावा किया है कि आज हो रहे मतदान में ही एनडीए 300 सीटों का आंकड़ा पूरा कर लेगा. उन्होंने कहा कि  पांचवें चरण के चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद आदरणीय नरेंद्र मोदी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज एनडीए गठबंधन 300 के आंकड़े को आज पार करके आगे बढ़ जाएगा और अगले दो चरण के चुनाव में 400 के आखिरी को हम पार करेंगे.

10:31 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा अपने गांव में वोट डाला.

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित कजड़ी बुजुर्ग गांव में बने बूथ संख्या-38 पर मतदान किया.

10:28 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: रोहिणी आचार्य का दावा- इंडी अलांयस जीतेगी 300 सीटें

लालू यादव की बेटी और सारण सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने वोटिंग के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडी अलायंस 300 पार पहुंच रहा है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के बारे में उन्होंने कहा कि वे मेरे चाचा हैं. मुझे उम्मीद है कि चाचा जी आशीर्वाद देंगे. उन्हें अपनी इस बेटी पर नाज होगा और आज आशीर्वाद देने का काम करेंगे.

 

10:04 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: चिराग बोले- हाजीपुर के लोगों का प्यार जरूर मिलेगा

लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता ने 1977 से हाजीपुर का प्रतिनिधित्व किया था. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह का प्यार मेरे पिता को हाजीपुर के लोगों से मिला. मुझे भी उसी तरह का प्यार मिलेगा.

 

09:48 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: मधुबनी में फर्जी वोटर धरा गया

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में बोगस वोट के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया गया है. ये मामला केवटी प्रखण्ड के ननौरा मतदान केंद्र संख्यां 188 का है. आरोपी पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

08:46 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: सुबह 9 बजे तक 08.86 फीसदी हुआ मतदान

सीतामढ़ी- 09.49% 
मधुबनी- 09.11% 
मुजफ्फरपुर- 09.33 
सारण- 09.00% 
हाजीपुर- 07.49%

08:46 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: सीतामढ़ी में NDA उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने मतदान किया

सीतामढ़ी में NDA उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ अपना वोट कास्ट किया है. डुमरा स्थित 174 बूथ संख्या पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

08:08 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: हाजीपुर RJD विधायक मुकेश रोशन ने वोट डाला

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं में वोटिंग के लिए जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. यहां मतदान केंद्र संख्या 198 पर महुआ से राजद विधायक महुआ मुकेश रोशन भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदान के लिए लोगों को घरों से निकलने की अपील की.

08:00 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: सारण में जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

सारण लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर 06152-231235, 231236, 231237, 231238,231239 और 231240 जिला नियंत्रण कक्ष, जिला कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18003456346 , 06152-242444, 231003 पर गड़बड़ी के सूचना देने की अपील की है. जिला नियंत्रण कक्ष में डीएम, एसपी लगातार मतदान प्रक्रिया का मनोटररिंग कर रहे हैं.

07:21 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: किसी सीट पर किसका हो रहा मुकाबला?

सीतामढ़ी- जेडीयू से देवेश चंद्र ठाकुर के सामने आरजेडी के पूर्व सांसद अर्जुन राय मैदान में हैं.

मधुबनी- बीजेपी ने सांसद अशोक यादव को मैदान में उतारा है, जबकि उनके मुकाबले में आरजेडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी उम्मीदवार हैं.

मुजफ्फरपुर- बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण निषाद और कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व बीजेपी सांसद अजय निषाद के बीच मुकाबला है.

सारण- इस सीट से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है.

हाजीपुर- आरजेडी के शिवचंद्र राम का लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुकाबला है.

07:17 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: मुजफ्फरपुर में बनाए गए 1,869 बूथ

इस चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर 1869 मतदान बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर सीट पर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसको लेकर 18 लाख 62 हजार 997 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 80 हजार 599 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 77 हजार 887 हैं. वही थर्ड जेंडर की बात करें तो 52 मतदाता है. 

07:14 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

इस चरण में लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और बीजेपी उम्मीदवार अशोक यादव की किस्मत दांव पर लगी है. मुजफ्फरपुर में पाला बदलकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मौजूदा सांसद अजय निषाद की किस्मत का भी फैसला होगा. पिछला चुनाव उन्होंने बीजेपी की टिकट पर लड़ा था.

07:12 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: कुल 80 उम्मीदवारों के भविष्य को होगा फैसला

इस चरण की पांचों सीट पर कुल कुल 80 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में बंद हो जाएगी. पार्टी के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवार मायावती की पार्टी बसपा से हैं. वहीं राजद के 4, भाजपा के 3 और कांग्रेस, जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं. 

07:10 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: युवा वोटर तय करेंगे नई सरकार!

इस चरण में 19,87,622 वोटर 20 से 29 वर्ष तक के हैं, जबकि 1,26,154 मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण की सभी पांच सीटों में 82,975 विकलांग मतदाता हैं. वहीं 85 वर्ष से अधिक आयु के 86,702 मतदाता हैं. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं लिए विशेष व्यवस्था की गई है. 

07:07 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 5: 9 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे वोट

इस चरण की पांचों सीट पर कुल 9,51,1186 मतदाता हैं जिनमें से 4,99,9627 पुरुष, 4,51,1259 महिलाएं और 300 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. इन पांच सीट में से हाजीपुर में सबसे अधिक 19,72,915 मतदाता हैं जबकि सारण में सबसे कम 18,00,790 मतदाता हैं. 

Trending news