Lok Sabha Election 2024: सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के 119 बूथों पर शाम चार बजे तक होगा मतदान, घुड़सवार दस्ते के माध्यम से होगी पेट्रोलिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2244898

Lok Sabha Election 2024: सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के 119 बूथों पर शाम चार बजे तक होगा मतदान, घुड़सवार दस्ते के माध्यम से होगी पेट्रोलिंग

Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.  गंगा पार के दो बूथों के मतदान कर्मी एसडीआरएफ टीम के साथ जाएगी. सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के सभी 2029 मतदान केंद्रों पर 20.41 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Lok Sabha Election 2024: सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के 119 बूथों पर शाम चार बजे तक होगा मतदान, घुड़सवार दस्ते के माध्यम से होगी पेट्रोलिंग

मुंगेर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को वोट डाले जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे इसे संपन्न करा लिया जाएगा. हालांकि सूर्यगढ़ा विधानसभा के चिन्हित 119 बूथों पर शाम चार बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे. इधर सुरक्षा कारणों से जमालपुर विस क्षेत्र के दो तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा के पांच बूथों को स्थानांतरित किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.  गंगा पार के दो बूथों के मतदान कर्मी एसडीआरएफ टीम के साथ जाएगी. सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के सभी 2029 मतदान केंद्रों पर 20.41 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर विधानसभावार माडल व पिंक बूथ बनाया गया है. मतदान संपन्न होने के बाद शाम साढ़े सात बजे से आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर मतदान में प्रयुक्त ईवीएम को प्रेक्षक की मौजूदगी में जमा करने के बाद सील कर दिया जाएगा.

इधर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मतदान को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जा चुका है. गश्ती के लिए थाना स्तर, अनुमंडल स्तर व जिला स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है. दियारा क्षेत्र में गश्ती के लिए घुड़सवार दस्ता को लगाया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा एसटीएफ की चार टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं चार हजार केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

इनपुट- प्रशांत कुमार

ये भी पढ़िए- Jharkhand News: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

 

Trending news