पति की बेवफाई के चलते पत्नी ने खुद को दी सजा, दुल्हन के जोड़े में लगाया मौत को गले, कहा- 'मैंने आपसे की बेपनाह मोहब्बत..'
Advertisement

पति की बेवफाई के चलते पत्नी ने खुद को दी सजा, दुल्हन के जोड़े में लगाया मौत को गले, कहा- 'मैंने आपसे की बेपनाह मोहब्बत..'

Bihar news: मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता ने अपने पति की बेवफाई से तंग आकर दुनिया को ही अलविदा कह दिया. सुसाइड करने से पहले पत्नी दुल्हन की तरह सजी और वीडियो बनाकर पति को कहा कि 'मैंने आपसे की बेपनाह मोहब्बत आपने दिया धोखा, प्लीज किसी और के साथ मत करना.'

पति की बेवफाई के चलते पत्नी ने खुद को दी सजा, दुल्हन के जोड़े में लगाया मौत को गले, कहा- 'मैंने आपसे की बेपनाह मोहब्बत..'

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता ने अपने पति की बेवफाई से तंग आकर दुनिया को ही अलविदा कह दिया. सुसाइड करने से पहले पत्नी दुल्हन की तरह सजी और वीडियो बनाकर पति को कहा कि 'मैंने आपसे की बेपनाह मोहब्बत आपने दिया धोखा, प्लीज किसी और के साथ मत करना.' यह मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के गरम चौक का है. जहां लदौरा के रहने वाले मोहम्मद जाहिद की पत्नी अजमा ने सोमवार को सल्फास की गोली खाकर जान दे दी.   

मौत से पहले बोली महिला शिक्षिका
सुसाइड से पहले मृतका शिक्षिका अजमा गनिस ने दो वीडियो बनाए थे. जिसमें वे दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही है. वीडियो में वो हाथ में सल्फास के पैकेट लिए हुए है, जिसमें रोते हुए कहती है कि 'मैंने आपसे बेपनाह मोहब्बत की आपने मुझे धोखा दिया, मैं जा रही हूं जान यही ख्वाहिश थी ना आपकी, कुछ सेकंड के वीडियो में अजमा रोती नजर आती है. आखरी में वो सल्फास की गोलियों को एक कप में डालकर पी जाती है. वहीं दूसरे वीडियो में अजमा बोल रही है कि 'मेरा पति हमेशा सल्फास खाने को कहता था. आज भी उसने सल्फास लाने को कहा था. मैंने लाकर गोलियां खा ली.' 

पिछले साल अप्रैल में हुई शादी
पिछले साल अप्रैल में तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा के निवासी मो जाहिद के साथ शादी हुई थी और पति के अवैध संबंधों से परेशान आकर एक 22 साल की महिला शिक्षिका ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. जिसने कल इलाज के दौरान SKMCH अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मृतका शिक्षिका के पिता ने मांगा न्याय 
मृतका के पिता मो मंजर हुसैन ने बताया कि बेटी के द्वारा पूर्व से शिकायत थी कि पति प्रताड़ित किया करता था और ताना देता था. जिससे तंग आकर सल्फास खा ली है. जिसके बाद हम लोग इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाए, जहां पर उसकी मौत हो गई. अब मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए और पति को सजा मिलनी चाहिए. 

जांच में जुटी पुलिस 
पूरे मामले को लेकर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि शिक्षिका की सल्फास खाकर मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और घटना के हर बिंदुओं को लेकर के जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें सस्ता हुआ या महंगा

Trending news