बिहार : BJP-JDU-LJP के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान टला, कल हो सकती है घोषणा
Advertisement

बिहार : BJP-JDU-LJP के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान टला, कल हो सकती है घोषणा

शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली लोजपा नेता चिराग पासवान के साथ दो-दो बार मीटिंग कर चुके हैं.

सीट शेयरिंग पर कल हो सकती है घोषणा. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कल तक के लिए टल गया है. शुक्रवार से तीनों पार्टियों के बीच बैठकों का कई दौर चला. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोजपा संसदीय बोर्ड के नेता चिराग पासवान फिलहाल मुम्बई में हैं, इसलिए कल (रविवार) तक के लिए घोषणा को टाल दिया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली लोजपा नेता चिराग पासवान के साथ दो-दो बार मीटिंग कर चुके हैं. खबर है कि बातचीत का दौर समाप्त होते ही तीनों पार्टी के सीनियर नेताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग की जानकारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पार्टी जहां 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं, लोजपा के खाते में 6 लोकसभा और एक राज्यसभा की सीट गई है.

इससे पहले सीट शेयरिंग जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि बड़े नेता दिल्ली में हैं, वहां उनकी बात हो रही होगी. मुझे उम्मीद है कि फैसला हो जाएगा. चिराग पासवान के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सवाल उठाए गए हैं, मेरे हिसाब से सही है. उन्होंने कहा कि चिराग जल्द से जल्द बंटवारा चाहते हैं, जिससे कि तैयारी हो सके.

वहीं, सीट बंटवारे पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि एनडीए के नेता पहले भी मिलते रहे हैं. सीट बंटवारा आसानी से हो जाएगा. कल भी एनडीए के बड़े नेता मिले थे, आज भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी का कोई सपना साकार नहीं होने वाला नहीं है.