अमृतसर रेल हादसे में बिहार के भी चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. जिसके बाद नीतीश सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है.
Trending Photos
पटनाः पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे में अब तक करीब 60 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी यह संख्या और बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है. वहीं, काफी संख्या में लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. बिहार के भी चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. जिसके बाद नीतीश सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है.
अमृतसर रेल हादसे से पूरे देश में शोक व्याप्त है. वहीं, बिहार के चार लोगों की मरने की खबर के बाद प्रेदश में भी मातम छा गया है. बिहार के चार लोगों में जिसमें मोकामा, गोपालगंज और भागलपुर के दो लोग जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, मारे जाने की खबर है.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हादसे में बिहार के चारों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये, साथ ही प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत एक-एक लाख रुपये दिए जाने का निर्देश दिया है.
इसका मतलब मृतकों को के परिजनों को सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. बताया जाता है कि बिहार से मृतकों में गोपालगंज के चंद्रिका यादव, मोकामा के नीतीश कुमार , भागलपुर के जतींद्र दाश और शिवम जो जतींद्र का एक वर्षीय पुत्र था शामिल है.
ता दें कि पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. अमृतसर के जौड़ा फाटक में ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था. हावड़ा मेल और एक डीएमयू ट्रेन के एकाएक आने से ये हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है.
कहा जा रहा है कि लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उसी समय ट्रेन आ गई. लोग ट्रेन से बचने के लिए दूसरी तरफ गए, लेकिन उसी दौरान उस ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई. हादसे पर दुख जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.