लालू, नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए दलितों के साथ विश्वासघात किया: सुशील
Advertisement

लालू, नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए दलितों के साथ विश्वासघात किया: सुशील

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आरक्षण को मुख्य मुद्दा बनाने के उद्देश्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में एक ही कार्यक्रम के दौरान एक मंच से धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की वकालत कर दलितों-पिछडों के साथ विश्वासघात किया था।

लालू, नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए दलितों के साथ विश्वासघात किया: सुशील

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आरक्षण को मुख्य मुद्दा बनाने के उद्देश्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में एक ही कार्यक्रम के दौरान एक मंच से धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की वकालत कर दलितों-पिछडों के साथ विश्वासघात किया था।

सुशील ने आज ट्विट कर कहा ‘लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने 2005 में एक ही कार्यक्रम के दौरान एक मंच से धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की वकालत थी। जब दलितों-पिछड़ों के साथ उनका यह विश्वासघात सामने आ गया, तब इनकी बोलती बंद है।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव के तहत 57 विधानसभा में आगामी 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में आरक्षण को मुख्य मुद्दा बनाकर उन्होंने कहा कि भाजपा न दलितों-पिछडों की हकमारी होने देगी और न ही धार्मिक आधार पर आरक्षण लागू होने देगी।