सुपौल: बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, पहचान उजागर होने के डर से चोरों ने की हत्या
Advertisement

सुपौल: बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, पहचान उजागर होने के डर से चोरों ने की हत्या

 राज्य के सुपौल जिले के में बुधवार देर रात चोरी करने आए चोरों ने एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए. 

 

 पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

सुपौल: बिहार में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. राज्य के सुपौल जिले के में बुधवार देर रात चोरी करने आए चोरों ने एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए. 

प्रतापगंज के थाना प्रभारी रामाशंकर ने गुरुवार को कहा कि गढ़िया गोविंदपुर गांव की रहने वाली उम्दा देवी (67) के घर में पास ही सड़क निर्माण करा रही कंपनी का सीमेंट रखा हुआ था. 

रात में चोर सीमेंट चोरी करने की नियत से महिला के घर पहुंचे. चोरों की आहट पाकर बुजुर्ग महिला जग गई और आशंका है कि उन्होंने कुछ चोरों को पहचान लिया. थाना प्रभारी ने आशंका जताई कि ऐसा हो सकता है कि चोरों ने पहचान उजागर होने के भय से महिला की गला दबाकर हत्या कर दी हो और फरार हो गए. 

थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस चोरों की संख्या पांच से छह बता रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.