रांची: विपक्षी साथ मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, दिल्ली में सभी पार्टियों की हुई बातचीत
Advertisement

रांची: विपक्षी साथ मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, दिल्ली में सभी पार्टियों की हुई बातचीत

प्रदेश कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने यहां सोमवार को कहा कि ये चार विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल(राजद), झाविमो हैं.

झारखंड में विपक्षी पार्टियां गठबंधन बनाकर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने पर सहमत हो गई हैं. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में विपक्षी पार्टियां गठबंधन बनाकर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने पर सहमत हो गई हैं. प्रदेश कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने यहां सोमवार को कहा कि ये चार विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल(राजद), झाविमो हैं.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किशोर शहदेव ने आईएएनएस को बताया, 'शुरुआती दौर की बातचीत नई दिल्ली में हुई है. कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी और जेवीएम-पी ने एक साथ चुनाव लड़ने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई है. सीट बंटवारे को लेकर दूसरे दौर की बातचीत भी इस माह के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में ही होगी.'

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'हमने बीजेपी को हराने के लिए लोकसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आने वाले दिनों में सीट बंटवारे को लेकर निर्णय लिया जाएगा.'

कांग्रेस और झामुमो ने पहली बार 2004 में गठबंधन किया था और 14 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस, झामुमो और राजद ने 2014 लोकसभा चुनाव भी एक साथ लड़ा था, लेकिन चुनाव में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था. भाजपा ने अकेले ही 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इसबीच, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि वाम दलों ने भी गठबंधन का हिस्सा बनने को लेकर संपर्क किया है. कांग्रेस के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, 'गठबंधन में वाम दलों की भूमिका स्पष्ट नहीं है. पार्टी के केंद्रीय नेता इस मामले पर निर्णय लेंगे.' (इनपुट IANS से भी)