Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: 'गणपति बाप्पा मोरया...' इन भक्तिमय संदेश से दें प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1327821

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: 'गणपति बाप्पा मोरया...' इन भक्तिमय संदेश से दें प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार, जब कभी भी कोई आए मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: 'गणपति बाप्पा मोरया...' इन भक्तिमय संदेश से दें प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

पटनाः Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: आज से गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हो गई. हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार एक महापर्व है. इसे बड़े ही धूम-धाम से पूरे देश में मनाया जाता है. पूरे 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा-अर्चना सभी भक्त पूरी श्रद्धा भाव से करते हैं. कहते हैं कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर महादेव-मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. बप्पा गणपति जी रिद्धि, सिद्धि, बुद्धि और विद्या के देवता है. गणेश चतुर्थी के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को यह खास मैसेज भेजकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.  

1. गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

2. सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

3. 1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार।
5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

4. गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

5. आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

7. रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आए मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

8. आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

9. पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे, 
लडुअन खा के जो मूषक सवारे, 
वो है जय गणेश देवा हमारे... 
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

10. लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, 
खुशियां बांट के हर जगह, 
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़े- Mithila Chauth Chandra: देशभर में कलंकित चांद को क्यों पूजता है मिथिला, जानिए यहां की खास परंपरा

Trending news