Happy Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर दोस्तों को शेयर करें भोलेनाथ के खास संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1262366

Happy Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर दोस्तों को शेयर करें भोलेनाथ के खास संदेश

Happy Sawan Somwar: आज सावन का पहला सोमवार है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस माह में भक्त व्रत भी रखते हैं. कहा जाता है कि सावन महीने में महादेव शिवभक्तों की मनोकामनाओं को भी पूरा करते हैं.

Happy Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर दोस्तों को शेयर करें भोलेनाथ के खास संदेश

पटनाः Sawan First Somwar Wishes 2022: भोलेनाथ का प्रिय सावन महीना शुरू हो चुका है. सावन सोमवार भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ दिन होते हैं. वैसे तो सावन की शुरूआत 14 जुलाई से हो चुकी है, जो 11 अगस्त तक रहेगा. लेकिन इस महीने के सभी सोमवार को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. आज सावन का पहला सोमवार है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस माह में भक्त व्रत भी रखते हैं. कहा जाता है कि सावन महीने में महादेव शिवभक्तों की मनोकामनाओं को भी पूरा करते हैं. इस दिन लोग पूजा-पाठ करने के साथ-साथ अपने प्रियजनों को शिवभक्ति से भरे संदेश भेजकर खास दिन बधाई भी देते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए  शुभकामना संदेश लेकर आए है जिन संदेश को भेज आप बधाई दे सकते है.

1. मंदिर की घंटी, 
आरती की थाली, 
नदी के किनारे सूरज की लाली, 
जिंदगी लाए खुशी की बहार, 
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

2. भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

3. हर हर महादेव शिव शम्भु
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

4. भोले आएं आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
न रहे जीवन में कोई दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

5. आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग.
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

6. नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
हर हर महादेव शिव शम्भु।

7. शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी सावन सोमवार 2022

8. विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल,थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे

9. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

10. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ऊॅं नमः शिवाय.

यह भी पढ़े- Sawan Somwar: आज सावन का पहला सोमवार, करें चंद्रमा की पूजा और ये खास उपाय

Trending news