देश तकनीक और विज्ञान के मामले में कितना भी आगे चले जाए लेकिन फिर भी हमारे देश से अंधविश्वास के कई मामले देखने को मिलते हैं.
Trending Photos
सिवान: भारत तकनीक और विज्ञान के मामले में कितना भी आगे चला जाए लेकिन फिर भी हमारे देश में अंधविश्वास के कई मामले देखने को अक्सर ही मिलते हैं जो काफी चौंकाने वाले भी होते हैं. बिहार के सिवान में भी कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला कि कैसे आज भी एक बड़ा तबका सदियों पुरानी परंपराओं का पालन कर रहा है.
जी हां सिवान के एक छोटे से गांव का यह मामला है जहां लोग भगवान को खुश करने के लिए आग पर चलते हैं और ऊंचे मचान से कूद जाते हैं. सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र के शाईपुर गांव में एक तांत्रिक अपने ऊपर देवी-देवताओं का वास होने का दावा करता है और तरह-तरह की पूजा करवाता है.
इसके बाद इस भीषण गर्मी में आग जलाकर उसपर लोगों से चलने के लिए कहा जाता है. गांव के लोग भी तांत्रिक के बहकावे में आकर सबकुछ करते हैं. यहां तक कि आग पर नंगे पांव भी चलते हैं. दरअसल तांत्रिक तरह-तरह के कारनामे दिखाता है इसलिए लोगों को इसके ऊपर बहुत गहरा विश्वास है जो उन्हें भी नहीं पता कि असल में अंधविश्वास है.
आज की तारीख में ये काफी आश्चर्यजनक बात है कि लोग ऐसी चीजें करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इससे ना सिर्फ अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है बल्कि तांत्रिक और बाबाओं के भी हौसले बुलंद होते हैं.