पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, मंडल डैम परियोजना का करेंगे शिलान्यास
Advertisement

पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, मंडल डैम परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पलामू प्रमंडल के लोगों को पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. दो दशकों से लंबित उत्तर कोयल मंडल सिंचाई योजना सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

पलामू में पीएम मोदी करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास. (फाइल फोटो)

पलामू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) झारखंड के पलामू आ रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह ग्यारह बजे पीएम मोदी पलामू के मेदिनीनगर चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां विकास की छह परियोजनाओं का नीव रखेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयरियों का जायजा लिया.

पलामू प्रमंडल के लोगों को पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. दो दशकों से लंबित उत्तर कोयल मंडल सिंचाई योजना सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. चियाकी हवाई अड्डा पर सभी तैयारी पुरी कर ली गई है. कार्यक्रम को देखते हुए तीन पंडाल बनाए गए हैं. खुद सीएम रघुवर दास ने पूरी तैयारियों का जायजा लिया.

पीएम मोदी की आगवानी के लिए सीएम रघुवर दास पलामू पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को पलामू पहुंचकर सीएम रघुवर दास ने सारी तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, पलामू सांसद बीडी राम और चतरा सांसद सुनील सिंह भी थे. सीएम ने कहा कि पलामू प्रमंडल के किसानों के लिये राज्य सरकार गंभीर है.

झारखंड स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर-बादामपहाड़ रेल खंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ीसा के बारीपदा से नई डीएमयू ट्रेन को भी रवाना करेंगे. जबकि राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू टाटानगर रेलवे स्टेशन से इस नयी डीएमयू ट्रेन में सफर करेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा नई ट्रैन का उद्घाटन करने और राज्यपाल का पैसेंजर ट्रेन से सफर को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है.