राफेल पर SC के फैसले के बाद गरमाई बिहार की सियासत, नेताओं का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन
Advertisement

राफेल पर SC के फैसले के बाद गरमाई बिहार की सियासत, नेताओं का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन

सुप्रीम कोर्ट के राफेल मामले में फैसले के बाद अब बिहार में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सभी पार्टी के नेताओं का इस पर रिएक्शन आना शुरू हो गया है. 

 सुप्रीम कोर्ट ने आज राफेल मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है.(फाइल फोटो)

पटना: सुप्रीम कोर्ट के राफेल मामले में फैसले के बाद अब बिहार में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सभी पार्टी के नेताओं का इस पर रिएक्शन आना शुरू हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा है कि राफेल मामले में देश को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. 

वहीं, आरजेडी नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है और याचिका करनेवाले इसे देखेंगे. फैसले में क्या कहा गया है ये भी देखना होगा. अगर कोई गुंजाइश होगी तो आगे याचिकाकर्ता अपील करेंगे. 

वहीं जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने कहा है कि भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. कोर्ट के इस फैसले से 'दूध का दूध और पानी का पानी' हो गया है. सत्य की जीत हुई है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज राफेल मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर सवाल उठा रहे सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने फैसले में कहा कि हमने इस मामले में सभी मुख्य बिंदुओं पर विचार किया. डीले लेने की प्रकिया, कीमत और ऑफसेट पार्टनर चुनने की प्रकिया. 

कोर्ट ने कहा कि इन पर विचार किया और पाया कि कीमत की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं जबकि एयरक्राफ्ट की ज़रूरत को लेकर कोई संदेह नहीं है. राहुल पिछले कई महीनों से राफेल डील में बड़े घोटाले का मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे थे. उन्होंने पांच राज्यों में हुए चुनावी सभाओं में भी लोगों के बीच इसे जमकर मुद्दा बनाया था. संसद में भी राहुल गांधी इसे लेकर आए थे लेकिन अब शायद कांग्रेस को इसे ठंडे बस्ते में डालना पड़े.