सरदार पटेल देश की एकता और अखण्डता के प्रतीक : रघुवर दास
Advertisement

सरदार पटेल देश की एकता और अखण्डता के प्रतीक : रघुवर दास

सीएम ने कहा कि आज देश को तोड़ने वाली शक्तियां पूर्व के मुकाबले ज्यादा सक्रिय हैं. ऐसी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है.

 मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित किया. (तस्वीर- Twitter)

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बुधवार को यहां कहा कि आज भी सरदार पटेल प्रासंगिक हैं तथा वे देश की एकता और अखण्डता के प्रतीक हैं.

उन्होंने कहा कि आज देश को तोड़ने वाली शक्तियां पूर्व के मुकाबले ज्यादा सक्रिय हैं. ऐसी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है.

दास ने कहा, "सरदार पटेल ने आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों को देश में शामिल कर, देश की एकता को मजबूत करने का काम किया था. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम संकल्प लें कि देश की एकता और अखंडता को हम अक्षुण्ण रखेंगे." 

मुख्यमंत्री रांची में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा जाति के नाम पर, संप्रदाय के नाम पर, या वोट बैंक की राजनीति के जरिये देश की एकता से खिलवाड़ नहीं करने का संकल्प लेने की जरूरत है. हमें आंतरिक और बाह्य दोनों विघटनकारी शक्तियों से मिलकर निपटना होगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा आज पूरे देश में एकता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन हो रहा है. रांचीवासियों समेत पूरे राज्य में रन फॉर यूनिटी में शामिल स्कूल के बच्चों, हमारे जवानों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों को बधाई, जिन्होंने सुबह-सुबह आज देश की एकता के लिए दौड़ में शामिल हो कर दुनिया को दिखाया कि ‘जब भी देश पर आंच आयेगी तब देश की सवा सौ करोड़ आबादी हमेशा साथ खड़ी रहेगी.’ 

दास ने कहा कि आज दुनिया में यह संदेश गया है कि एकता के प्रतीक सरदार पटेल की तरह हम भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. भारत माता की कोख से अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया. ऐसे ही एक महापुरुष सरदार पटेल भी थे. पहले आजादी और फिर आजाद भारत में देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने जो काम किया वह अतुलनीय है. लेकिन उन्हें सम्मान देने का काम आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.  

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सैनिक मार्केट से ‘रन फॉर यूनिटी’ की झंडी दिखा कर शुरूआत की. वे स्वयं भी इसमें शामिल होकर पैदल ही अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे जहां उन्होंने परेड को सलामी दी. 

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, डीजीपी डी के पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, डीजी (जैप) नीरज सिन्हा, डीजी (मुख्यालय) पीआरके नायडू, रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

(भाषा इनपुट)