विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा... "मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है. अब मैं चाहूंगा कि मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई इसे स्वीकार करें."
Trending Photos
पटना : मोदी सरकार में खेल मंत्री फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनके चैलेंज को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती दे डाली. पीएम मोदी ने उनकी चुनौती स्वीकार करते हुए जल्द ही वीडियो शेयर करने की बात कही. वहीं, इस अभियान में लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी कूद पड़े, लेकिन उन्होंने इसे राजनीतिक रंग दे दिया.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हैं. मैं आपको चैलेंज देता हूं कि आप युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत के साथ-साथ दलितों और अलपसंख्यंकों के खिलाफ हिंसा ना हो इसका वादा करें. क्या आप मेरे इस चैलेंज को स्वीकार करेंगे नरेंद्र मोदी सर?'
While we have nothing against accepting fitness challenge from @imVkohli . I urge you to accept the challenge to provide jobs to young, relief to farmers, promise of no violence against dalits & minorities. Would you accept my challenge @narendramodi Sir?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2018
ज्ञात हो कि विराट कोहली ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के इस चैलेंज को स्वीकार किया. इसके साथ ही विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा... "मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है. अब मैं चाहूंगा कि मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई इसे स्वीकार करें."
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
विराट कोहली के इस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा..'विराट का चैलेंज स्वीकार है. मैं जल्द ही वीडियो के जरिए अपना फिटनेस चैलेंज शेयर करूंगा.'
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018
राठौड़ ने 'हम फिट तो इंडिया फिट' हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया है. ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में वह अपने दफ्तर में ही व्यायाम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए लिखा, ''मैं जब प्रधानमंत्री जी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाए और दूसरों को प्रेरित करें.'
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video and I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join in pic.twitter.com/pYhRY1lNEm
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 22, 2018
खेल मंत्री ने अपनी मुहिम में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, साइना नेहवाल और विराट कोहली को नॉमिनेट किया था. सोशल मीडिया पर लोग राठौड़ की मुहिम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग चैलेंज के जवाब में फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.