'कांग्रेस मुक्त भारत' के लिए राहुल जिम्मेदार, कर्नाटक भी हारेंगे : शाहनवाज हुसैन
Advertisement

'कांग्रेस मुक्त भारत' के लिए राहुल जिम्मेदार, कर्नाटक भी हारेंगे : शाहनवाज हुसैन

कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बतौर अध्यक्ष कर्नाटक में राहुल गांधी की छठी हार होगी और बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

 शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बतौर अध्यक्ष कर्नाटक में राहुल गांधी की छठी हार होगी. (फाइल फोटो)

किशनगंज : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा है. किशनगंज में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' में सबसे बड़ा योगदान राहुल गांधी का है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हालिया प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि राहुल के उपाध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पार्टी 13 राज्यों में चुनाव हारी थी और अध्यक्ष बनने के बाद पांच राज्यों में हार चुकी है.

कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बतौर अध्यक्ष कर्नाटक में राहुल गांधी की छठी हार होगी और बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अमित शाह ने कांग्रेस मुक्त भारत का नाता दिया था. देश के 21 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार है. 2014 में 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जो अब महज चार राज्यों में सिमट कर रह गई है. पंजाब, कर्नाटक, मिजोरम और पुडुचेरी में काग्रेस पार्टी की सरकार है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस मुक्त भारत का जिक्र करते हुए कहा था कि उनका नारा राजनीतिक रूप से मुख्य विपक्षी दल को समाप्त करने का नहीं बल्कि देश को कांग्रेस संस्कृति से छुटकारा दिलाने के लिए है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस देश की राजनीति का मुख्य स्तंभ रही है जिसकी संस्कृति का प्रसार सभी राजनीतिक दलों तक हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का उनका नारा प्रतीकात्मक है और वह चाहते हैं कि कांग्रेस भी 'कांग्रेस संस्कृति' से मुक्त हो जाए.