लखीसराय: अवैध बालू खनन पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी, कई ट्रक-ट्रैक्टर जब्त
Advertisement

लखीसराय: अवैध बालू खनन पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी, कई ट्रक-ट्रैक्टर जब्त

 लखीसराय एसपी कार्तिकेय के शर्मा के दिशा निर्देश पर शनिवार की रात में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.

लखीसराय एसपी कार्तिकेय के शर्मा के दिशा निर्देश पर शनिवार की रात में सघन छापेमारी की गई. (फाइल फोटो)

लखीसराय: अवैध बालू खनन पर नकेल कसने को लेकर बिहार के लखीसराय एसपी कार्तिकेय के शर्मा के दिशा निर्देश पर शनिवार की रात में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद संभाला. 

छापेमारी के दौरान एनएच-80 टॉल प्लाजा एवं अन्य जगहों पर सधन चेंकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक अवैध बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टरों को जब्त किया.

पुलिस छापा में वहां अवैध तरीके से बालू उठाव कर रहे ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया, जबकि चालक पुलिस को देखते ही फरार हो गए. जब्त ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया. आपको बता दें कि जी बिहार-झारखंड ने किशनपुर बालू घाट सहित चानन व अन्य क्षेत्रों में हर दिन अवैध बालू उठाया जा रहा था.

इसकी भनक जैसे ही एसपी को मिला, उन्होंने तुरंत बालू साइट पर कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ बालू साइट पर पहुंचकर अवैध बालू लदा ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त किया.

पुलिस की इस कारवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही इसमें शामिल पुलिस कर्मियों की भी नींद उड़ी हुई है.