खुशखबरीः शिक्षकों को अब तय समय पर मिलेगा वेतन, आया नया नियम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar392053

खुशखबरीः शिक्षकों को अब तय समय पर मिलेगा वेतन, आया नया नियम

बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के सरकारी स्कूलो में सभी स्तर के शिक्षकों के वेतन का भुगतान अब नियमित रूप से होगा. इसके अलावा वेतन का भुगतान निश्चित समय पर किया जाएगा.

बिहार में शिक्षकों को अब मिलेगा तय समय पर वेतन.

पटनाः बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के सरकारी स्कूलो में सभी स्तर के शिक्षकों के वेतन का भुगतान अब नियमित रूप से होगा. इसके अलावा वेतन का भुगतान निश्चित समय पर किया जाएगा. दरअसल शिक्षकों के वेतन का भुगतान का काम अब जिलों से नहीं किया जाएगा, बल्कि यह सीधे पटना स्थित मुख्यालय से किया जाएगा. वेतन हर महीने शिक्षकों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाएंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि यह अगले माह यानी की मई से ही प्रभावी होने जा रहा है. प्रदेश के वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए फैसला लिया है. जिसके तहत उनके वेतन का भुगतान कॉम्प्रहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा किया जा जाएगा. इस बारे में जिला के अधिकारियों को अवगत कराने के लिए एक पत्र भी जारी किया गया है.

  1. शिक्षकों को पटना मुख्यालय से होगा वेतन का भुगतान
  2. तय समय पर बैंक खातों में दिया जाएगा वेतन
  3. अगले माह से नया नियम प्रभावी होगा

सीतामढ़ीः फौकनिया स्तर के मदरसे के नाम पर चल रहा सरकारी पैसे का बंदरबांट

पत्र के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 9 अप्रैल के पहले की निकासी और व्ययन पदाधिकारियों से बात कर उनके अधिनस्थ चलने वाले स्कूलों के शिक्षकों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अफसरों और कर्मियों के आंकड़ो की रिपोर्ट तैयार कर लें. इनके विवरण को फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा.

सिविल कोर्ट में कर्मचारियों की बहाली को पटना हाईकोर्ट ने किया रद्द

वेतन भुगतान के लिए इस सिस्टम से जोड़ने के बाद जिलों में वेतन की राशि भेजने की जरूरत नहीं होगी. शिक्षकों के वेतन का भुगतान मुख्यालय से सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. साथ ही शिक्षकों को तय समय में उनका वेतन मिल जाएगा.