झारखंड: सभी को इलाज उपलब्ध हो, इस लक्ष्य के लिए काम कर रही है राज्य सरकार
Advertisement

झारखंड: सभी को इलाज उपलब्ध हो, इस लक्ष्य के लिए काम कर रही है राज्य सरकार

सही इलाज़ सबका अधिकार है इसी को ध्यान में रखते हुए रघुवर सरकार हर तबके तक इलाज़ पहुंचा रही है और इस मिशन में साहिबगंज पुलिस भी शामिल है और गांव-गांव तक लोगों को जागरूक कर रही है. 

झारखंड:  सभी को इलाज उपलब्ध हो, इस लक्ष्य के लिए काम कर रही है राज्य सरकार

सही इलाज़ सबका अधिकार है इसी को ध्यान में रखते हुए रघुवर सरकार हर तबके तक इलाज़ पहुंचा रही है और इस मिशन में साहिबगंज पुलिस भी शामिल है और गांव-गांव तक लोगों को जागरूक कर रही है. 

साहिबगंज ज़िले के पहाड़ी इलाकों में से एक शिवगादी धाम में साहिबगंज पुलिस अधीक्षक ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया और लोगों की स्वास्थ जुड़ी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के साथ-साथ ग्रामीणों और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने की भी कोशिश की जा रही है.

शिविर का मकसद है कि उन ग्रामीणों को स्वास्थ लाभ मिल सके जिनके पास पैसे नहीं होते. पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को लेकर साहिबगंज उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि इसका एक मात्र उद्देश्य रघुवर सरकार की योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को अवगत कराना है. 

स्वास्थ लाभ मिलने से आदिवासी ग्रामीण भी काफी खुश हैं उन्हें इलाज़ के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता है साथ ही इलाज़ का खर्च भी मुफ्त है. यहीं नहीं गांव के युवकों की एक समिति भी बनाई गई है जिसे ग्राम रक्षा दल के रूप में जाना जाता है. रक्षा दल में गांव के ही युवक होंगे जो गांव में सुरक्षा की दृष्टि से काम करेंगे. राज्य की रघुवर सरकार की ही पहल का नतीज़ा है कि आज राज्य के आखिरी शख्स तक मेडिकल सुविधाएं पहुंच रही हैं.

(Exclusive Feature)