बिहार बोर्ड की आर्ट्स टॉपर रूबी राय ने कुछ यूं लिखा 'तुलसीदास जी' का निबंध
Advertisement

बिहार बोर्ड की आर्ट्स टॉपर रूबी राय ने कुछ यूं लिखा 'तुलसीदास जी' का निबंध

बिहार बोर्ड की आर्ट्स टॉपर रूबी राय ने कुछ यूं लिखा 'तुलसीदास जी' का निबंध

नई दिल्लीः फर्जी तिकड़मों के जरिये बिहार बोर्ड से आर्ट्स में टॉप करने वाली रूबी राय को जब शनिवार को दोबार टेस्ट के लिये बुलाया गया तो निबंध लिखने का एक और नया अंदाज देखने को मिला। कड़ी देखरेख के बीच परीक्षा देने बैठी रूबी ने तुलसीदास जी पर निबंध लिखा, जिसकी 'तुलसीदास जी प्रणाम' से की। हालांकि इसके बाद रूबी ज्यादा कुछ नहीं लिख पाईं और पेन रख दिया।

परीक्षा के दौरान मौजूद रहे अधिकारियों का कहना है कि टॉपर बनीं रूबी को आर्ट्स के विषयों के सामान्य जानकारी भी नहीं है। टॉपर घोषित होने के बाद करीब एक महीने तक बवाल चला लेकिन अब भी रूबी की हालत ऐसी है कि जिन प्रश्नों के उत्तर उन्होंने बोर्ड परीक्षा में ठीक-ठीक लिखे थे, अब उन पर कलम ही नहीं चल पा रही थी। हालांकि रूबी का कहना है कि परीक्षा के दौरान पढ़ाई करके ही उत्तर लिखे थे, लेकिन अब भूल गई।