समस्तीपुर: मिट्टी में दबने से तीन लोगों की मौत, दो को निकालने का प्रयास जारी
Advertisement

समस्तीपुर: मिट्टी में दबने से तीन लोगों की मौत, दो को निकालने का प्रयास जारी

समस्तीपुर में मिट्टी में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला, एक पुरूष और एक बच्चा भी शामिल है. 

मरने वालों में एक महिला, एक पुरूष और एक बच्चा भी है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल समस्तीपुर में मिट्टी में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला, एक पुरूष और एक बच्चा है. वहीं,  दो और बच्चों की मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन रेस्कयू में जुट गया है. यह घटना समस्तीपुर के उजियारपुर के नाजिरपुर की है. 

घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल एक पोखर के पास छठ की वजह से कई लोग मिट्टी लाने के लिए गए थे. तालाब के पास के एक हिस्से में कई लो मिट्टी खुदाई का काम कर रहे थे. 

इसी दौरान ऊपर से मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया और बच्चों की मौत हो गई और कुछ बच्चों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है. घटना के वक्त वहां पर करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे. सभी छठ पूजा के लिए चुल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए थे. 

घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और फिलहाल जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.