जेडीयू छोड़ने पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि भाजपा के गठबंधन वाले मोर्चे में नहीं जाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शरद यादव को मैंने कभी इनकार नहीं किया है.
Trending Photos
पटना : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उदय नारायण चौधरी के बाद अब युवा जोडीयू के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुशवाहा भी जेडीयू छोड़ेंगे. कुशवाहा गुरुवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान करेंगे.
उदय नारायण चौधरी के जेडीयू छोड़ने पर श्याम रजक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत क्षति है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी पर जौ आरोप लगा रहे हैं वह सही नहीं है. पार्टी अपनी नीतियों पर लगातार आगे बढ़ रही है.
जेडीयू छोड़ने पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि भाजपा के गठबंधन वाले मोर्चे में नहीं जाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शरद यादव को मैंने कभी इनकार नहीं किया है. उन्होंने आरजोडी और कांग्रेस की अगुवाई वाले मोर्चे में जाने की बात कही. उन्होंने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल भर से हमारी बात पार्टी में नहीं सुनी गई. हमने अपने नेता को हर बात बतायी.
गौतरलब है कि उदय नारायण के जेडीयू छोड़ने के लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने दलितों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाति हुए जेडीयू छोड़ने का ऐलान किया. वहीं, शरद गुट ने उदय नारायण चौधरी को साथ आने का न्योता दिया है. पूर्व सांसद अर्जुन राय ने उनके आवास पर जाकर उन्हें शरद गुट में शामिल होने का न्यौता दिया.