Corona Nasal Vaccine: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन inncovac हुई लॉन्च, जल्द मिलेगी प्राइवेट सेंटर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1545740

Corona Nasal Vaccine: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन inncovac हुई लॉन्च, जल्द मिलेगी प्राइवेट सेंटर

Nasal Covid Vaccine: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया गया. ये कोरोना के खिलाफ देश की पहली नेजल वैक्सीन है. भारत बायोटेक जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में मिलने लगेगी.

Corona Nasal Vaccine: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन inncovac हुई लॉन्च, जल्द मिलेगी प्राइवेट सेंटर

Corona Nasal Vaccine: दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन को आज फॉर्मल तरीक से लॉन्च की गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जितेंद्र सिंह के साथ इसे लॉन्च किया. भारत बायोटेक की inncovac जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में मिलने लगेगी. जहां इसकी कीमत 1 हजार के आसपास हो सकती है. सरकार को यही वैक्सीन बल्क ऑर्डर होने पर 325 रुपये प्रति डोज पड़ेगी.

जल्द ही लगने लगेगी प्राइवेट सेंटर में नेजल वैक्सीन।

भारत बायोटेक की inncovac का विकल्प अब कोविन वेबसाइट पर दिख रहा है. जहां से आप बूस्टर डोज बुक कर सकते हैं. हालांकि, अभी दिल्ली के किसी प्राइवेट सेंटर पर नेजल वैक्सीन नहीं पहुंची है. अब नेजल वैक्सीन को प्राइमरी डोज और बूस्टर डोज दोनों तरह से लिया जा सकेगा. बूस्टर डोज में नाक में 4-4 यानी कुल 8 ड्रॉप्स डाली जाएंगी. जबकि प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर नेजल वैक्सीन लेने वालों को इसे 28 दिन के अंतर पर दो बार लेना होगा. नेजल वैक्सीन को बूस्टर के तौर पर कोवैक्सीन या कोवीशील्ड दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोग ले सकते हैं.

Trending news