Delhi DELED Exam Date 2024: दिल्ली DELED एग्जाम का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, जानें एग्जाम और रिजल्ट की तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2252514

Delhi DELED Exam Date 2024: दिल्ली DELED एग्जाम का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, जानें एग्जाम और रिजल्ट की तारीख

Delhi DELED Exam 2024: डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का एग्जाम 30 मई 2024 को कंप्यूटर बेस टेस्ट के जरिए आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार 26 मई से 29 मई तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Delhi DELED Exam Date 2024: दिल्ली DELED एग्जाम का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, जानें एग्जाम और रिजल्ट की तारीख

Delhi DELED Exam Date 2024: दिल्ली में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने साल 2024 के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) के एग्जाम की डेट तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 30 मई 2024 को कंप्यूटर बेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. 

Delhi DELED 2024 Admit Card Download
वहीं 26 मई 2024 को  Delhi DELED 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जानकर दिल्ली डीएलएड सीबीटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. इसी कड़ी में उम्मीदवार 26 मई से 29 मई तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

17 मई से 19 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म में कर सकते हैं बदलाव 
इसके साथ यह भी अहम जानकारी दी गई है कि अपूर्ण/गलत एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा. इसलिए, उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे सावधानी से फॉर्म भरें. हालाँकि 17 मई से 19 मई तक उम्मीदवारों को प्राथमिक और महत्वपूर्ण डेटा (नाम, जन्म तिथी, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर) को छोड़कर अपने फॉर्म  में किसी भी जानकारी को सही करने के लिए एक संपादन विकल्प सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi के छात्र CUET UG का संशोधित एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Delhi DELED 2024 Exam Schedule
Delhi DELED 2024 Exam Result: 5 जून 2024
DIET/संस्थानों की पसंद/वरीयताएँ संपादन विंडो: 8 से 9 जून 2024
DIET की पहली एडमिशन लिस्ट: 12 जून 2024
DIET की दूसरी प्रवेश सूची: 20 जून से 24 जून 2024
DIET की तीसरी प्रवेश सूची: 27 जून से 1 जुलाई 2024
काउंसलिंग के लिए नोटिस जारी: 9 जुलाई 2024

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

 

Trending news