Delhi- NCR Weather: देर रात हुई बारिश से ठिठुरा दिल्ली NCR, गणतंत्र दिवस पर दिखेगी कोहरे की मार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2075629

Delhi- NCR Weather: देर रात हुई बारिश से ठिठुरा दिल्ली NCR, गणतंत्र दिवस पर दिखेगी कोहरे की मार

Delhi- NCR Weather: 26 जनवरी यानी शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग ने 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Delhi- NCR Weather: देर रात हुई बारिश से ठिठुरा दिल्ली NCR, गणतंत्र दिवस पर दिखेगी कोहरे की मार

Delhi- NCR Weather: राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार करवट ले रहा है. 23-24 जनवरी को देर रात दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी दर्ज की गई है. इसका मतलब अब दिल्लीवासियों को अब ठंड से थोड़ी राहत मिलने वाली है. दिल्ली के तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इसी के साथ आज सुबह हुई हल्की बारिश से दिल्लीवासियों को कोहरे से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. इसी के साथ विजिबिलिटी में थोड़ा सुधार देखने को मिलने वाला है.

हवाई उड़ानों और रेलवे की रफ्तार थमी

खराब मौसम की वजह से 25 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रस्थान और 12 आने वाली उड़ानों को विलंबित किया गया है. 106 घरेलू उड़ानें प्रस्थान में जबकि 50 आगमन में विलंबित हुईं. इसी के साथ सोमवार को अधिक लंबी दूरी की लगभग 100 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची और 25 से अधिक ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया.

गणतंत्र दिवस पर दिखेगी कोहरे की मार

मौसम विभाग की से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी यानी शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग ने 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Trending news