Aadhaar Card Free Update: आधार कार्ड से जुड़े इस बड़े काम की तारीख में मिली छूट, अब 14 दिसंबर तक फ्री में कर सकेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1864249

Aadhaar Card Free Update: आधार कार्ड से जुड़े इस बड़े काम की तारीख में मिली छूट, अब 14 दिसंबर तक फ्री में कर सकेंगे

Aadhaar Card Free Update: UIDAI ने एक बार फिर फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने की डेट बढ़ाने का फैसला किया है, अब आप 14 दिसंबर तक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं.

Aadhaar Card Free Update: आधार कार्ड से जुड़े इस बड़े काम की तारीख में मिली छूट, अब 14 दिसंबर तक फ्री में कर सकेंगे

Aadhaar Card Free Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा यूजर्स को फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा दी गई थी, जिसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर थी. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने एक बार फिर से इस सुविधा को बढ़ाने का फैसला किया है, अब आप 14 दिसंबर तक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इससे पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून थी, जिसे 14 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया था. 

ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड
-सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर लॉग इन करें. 
-इसके बाद आप नाम/ लिंग/ जन्मतिथि / पता अपडेट करने के विकल्प का चयन करें.
-अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी दर्ज करें.
-डॉक्यूमेंट अपलोड का ऑप्शन चुनें. 
-आपकी आधार की सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी, जिसे चेक करके आगे बढ़ें. 
-सभी जानकारी अपडेट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
-आधार अपडेट स्वीकार होने पर 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट हो जाएगा.

सभी कामों के लिए जरूरी है आधार
आधार कार्ड सभी काम में पहचान का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है. बैंक में खाता खुलाने, किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने सहित सभी जरूरी काम में इसका उपयोग किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड का अपडेट होना बेहद जरूरी है. अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो जल्दी करा लें. 

आधार अपडेट कराने के लिए देना पड़ता था शुल्क
14 मार्च से पहले तक आधार कार्ड में कोई भी जानकारी अपडेट कराने के लिए शुल्क देना पड़ता था. ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कराने पर 25 रुपये और ऑफलाइन अपडेट कराने पर 50 रुपये चुकाने होते थे. अब UIDAI द्वारा 14 दिसंबर तक यूजर्स को फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा दी गई है. 

Trending news