Independence Day 2023: आजादी के जश्न में शामिल होंगे श्रम योगी, PM मोदी करेंगे सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1824098

Independence Day 2023: आजादी के जश्न में शामिल होंगे श्रम योगी, PM मोदी करेंगे सम्मान

Independence Day 2023: इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर पर मौजूद रहेंगे, जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, हर घर जल योजना के श्रम योगी भी शामिल होंगे. 

Independence Day 2023: आजादी के जश्न में शामिल होंगे श्रम योगी, PM मोदी करेंगे सम्मान

Independence Day 2023: मंगलवार को देशभर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जिससे पहले राजधानी दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार लाल किले का असली स्वरूप जैसा है वैसा ही दिखेगा, ज्यादा सजावट नहीं की गई है. लाल किले की असली खूबसूरती सुरक्षा व्यवस्था से है. लाल किले के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

स्वतंत्रता दिवस पर क्या होगा खास?
ज्ञान पथ पर लाल किले की प्राचीर के सामने G-20 का लोगो लगा हुआ होगा, जिसमें फूलों से सजावट की गई है. हर राज्य के 75 जोड़े (couple) पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लाल किले में मौजूद रहेंगे. इस बार विशेष अथिति के तौर पर 622 वाइब्रेंट विलेज के सरपंच मौजूद रहेंगे. साथ में श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर पर मौजूद रहेंगे, जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, हर घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश? देर रात इन जगहों पर बम होने की सूचना

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रूट से लेकर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सभी आने जाने वाले लोगों और संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखी जाएगी. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा FRS 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा FRS के जरिए भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. एक हजार से ज्यादा रूफ टॉप बनाए गए हैं, जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. एंटी ड्रोन, एंटी एयरक्राफ्ट, एंटी स्निकिंग सिस्टम लाल किले के आस -पास लगाए गए हैं. 

सुबह 07.30 बजे झंडा फहराएंगे PM
सुबह 7:30 बजे पीएम झंडा फहराएंगे, इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. इसके बाद PM ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

सेल्फी प्वाइंट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक सहित 12 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जो कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं को समर्पित हैं. 

 

Trending news