Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1487299
photoDetails0hindi

पटियाला कुड़ी के अवतार में नजर आईं Shahnaz Gill, लूट ले गई महफिल

Shahnaz Gill New Song: इन दिनों शहनाज गिल अपकमिंग सॉन्ग 'घनी सयानी' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस दौरान शहनाज ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दें रही है. उनके साथ एमसी स्क्वायर को भी स्पॉट किया गया है. बता दें कि शहनाज और हसल विनर एमसी स्क्वायर का नया गाना रिलीज हो चुका है. इसी के प्रमोशन के लिए दोनों टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-13 में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

1/6

इन तस्वीरों में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत गोल्डन शरारे में नजर आईं. शहनाज गिल का ये देसी अंदाज अब उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

2/6

बीते दिनों शहनाज सिंगिल रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के सेट पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खूबसूरत शरारा पहना हुआ था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

3/6

शहनाज इन तस्वीरों में एकदम पटियाला कुड़ी के अवतार में नजर आईं.

4/6

अपने ग्लैमरस अवतार से सभी को दंग करनी वाली शहनाज गिल लंबे समय के बाद देसी स्वैग में नजर आई हैं.

5/6

इन तस्वीरों से फैंस की नजर नही हट रही, एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है.

6/6

बता दें कि शहनाज को पंजाब की कटरीना भी कहा जाता है.