Sawan 2022 Saturday: सावन के शनिवार में इन 5 राशि वालों की बदलेगी किस्मत, बस करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1268825

Sawan 2022 Saturday: सावन के शनिवार में इन 5 राशि वालों की बदलेगी किस्मत, बस करें ये उपाय

Sawan 2022 Saturday: सावन के महीने में सावन सोमवार (Sawan Monday) का काफी महत्व माना जाता है. इसी तरह से सावन के महीने में शनिवार का भी काफी महत्व माना जाता है. ज्योतिषों के अनुसार सावन के शनिवार का इन राशि वाले जातकों पर बेहद ही खास असपर होने वाला है. तो चलिए जानते हैं सावन शनिवार पूजा का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि-विधान के बारे में.

Sawan 2022 Saturday: सावन के शनिवार में इन 5 राशि वालों की बदलेगी किस्मत, बस करें ये उपाय

Sawan 2022 Saturday: हिंदू धर्म के अनुसार सावन महीने में सावन सोमवार (Sawan Monday) की तरह सावन शनिवार का भी काफी महत्व माना जाता है.  इस बार सावन महीने में 4 शनिवार पड़ रहे हैं जिसमें पहला शनिवार 16 जुलाई के दिन पड़ रहा है और बाकी के तीन शनिवार 23 जुलाई, 30 जुलाई और 6 अगस्त को पड़ेंगे.

ज्योतिष के अनुसार सावन के तीनों शनिवार कुंभ और मकर राशि समेत इन 5 राशियों के लिए बेहद खास होने वाले हैं. इन राशि वाले जातकों को शनिवार के दिन शनि देव (Shani Dev Puja) की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. क्योंकि सावन के शनिवार की पूजा बेहद ही शुभ मानी जाती है. 

ये भी पढ़ेंः Friday Rashifal: इन 7 राशि वाले जातकों की आज बदलेगी किस्मत, जानें आज का अपना भाग्य

इन राशि वाले जातकों पर चल रही है शनि महादशा

इन दिनों शनि देव मकर राशि में वक्री हैं. शनि देव के मकर राशि में वक्री होने से मकर समेत कुंभ और धनु राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इतना ही नहीं मिथुन व तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव है. इसलिए इन राशि वाले सभी जातकों को शनि देव के प्रभाव को कम करने के लिए सावन के शनिवार की अचूक और सरल उपाय करने चाहिए.

शनि देव के सरल और अचूक उपाय  

1. सावन के हर शनिवार के दिन भगवान शनि देव के साथ भगवान शंकर की भी उपासना चाहिए.

2. कहते हैं कि भगवान शंकर की पूजा करने से शनि देव का प्रभाव कम होता है.

3. ज्योतिष के अनुसार सावन माह के तीनों शनिवार के दिन भगवान शंकर और शनि देव की पूजा का खास संयोग बन रहा है.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: इस विधि-विधान से करें माता लक्ष्मी को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

4. हिंदू धर्म के अनुसार शनि देव भगवान शंकर के प्रिय शिष्य और परम भक्त हैं. इस लिए शनिदेव की महादशा से छुटकारा मिलता है.

5. इन सभी राशि वाले जातकों को सावन के महीने में शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा से कष्टों से मुक्ति मिलती है.

WATCH LIVE TV

Trending news