मोदी के नाम जोगी का ख़त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh307333

मोदी के नाम जोगी का ख़त

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिठ्ठी लिखी है। लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए जोगी ने ये नायाब तरीक़ा खोज निकाला है। उन्होने प्रधानमंत्री के नाम न सिर्फ़ पत्र लिखा बल्कि उसे पोस्ट भी ख़ुद ही किया। जोगी ने अपने इस पत्र में किसानों की दशा का ज़िक्र किया है और उनकी समस्याओं की चर्चा की है।

मोदी के नाम जोगी का ख़त

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिठ्ठी लिखी है। लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए जोगी ने ये नायाब तरीक़ा खोज निकाला है। उन्होने प्रधानमंत्री के नाम न सिर्फ़ पत्र लिखा बल्कि उसे पोस्ट भी ख़ुद ही किया। जोगी ने अपने इस पत्र में किसानों की दशा का ज़िक्र किया है और उनकी समस्याओं की चर्चा की है।

ख़त को पोस्ट करने जोगी अपने समर्थकों के साथ पोस्ट ऑफ़िस पहुंचे। ख़ास बात ये है कि पत्र के साथ अजीत जोगी ने बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा कि मेल और ट्विटर का जवाब नहीं मिलने से पत्र को स्पीड पोस्ट करना पड़ रहा है।

दरअसल छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या और धान के समर्थन मूल्य को लेकर सरकार विरोधियों के निशाने पर रही है। अब जोगी ने ख़त को विरोध का ज़रिया बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है।

Trending news