Amarpatan Chunav Result: चौथीं बार आमने-सामने थे रामखेलावन पटेल और राजेंद्र सिंह, अमरपाटन में इसने मार ली बाजी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1975215

Amarpatan Chunav Result: चौथीं बार आमने-सामने थे रामखेलावन पटेल और राजेंद्र सिंह, अमरपाटन में इसने मार ली बाजी

Satna Vidhan Shaba Chunav Result 2023: अमरपाटन विधानसभा सीट पर चौथी बार रामखेलावन पटेल और राजेंद्र सिंह की बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. आइए जानते हैं किसे जीत मिली तो किसकी हुई हार.

 

अमरपाटन विधानसभा सीट

Satna Assembly Election Result 2023: सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने फिर एक बार फिर मंत्री रामखेलावन पटेल को प्रत्याशी बनाया था, हालाकि इस बार उन्हें राजेंद्र सिंह से 6490 वोटों से हार हासिल हुई. कांग्रेस के राजेंद्र सिंह को 80949 और पटेल को 74459 वोट मिलें. अमरपाटन विधानसभा सीट में बीजेपी कांग्रेस बारी-बारी से चुनाव जीतती रही है. खास बात यह है कि दोनों प्रत्याशियों के बीच यह चौथा चुनावी मुकाबला था. 

दिलचस्प है इस सीट का इतिहास

पिछले चार चुनावों में 2 बार रामखेलावन पटेल ने बाजी मारी तो एक बार राजेंद्र सिंह ने अब देखना होगा इस बार जनता किसे चुनती है यह देखने वाली बात होगी. दोनों की प्रत्याशी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. रामखेलावन पटेल 2 बार तो राजेंद्र कुमार सिंह 4 बार विधायक रह चुके हैं.

2018 में BSP बनी थी किंगमेकर

2018 के विधानसभा चुनाव में अमरपाटन विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा था. बीजेपी के रामखेलावन पटेल को 59,836 तो कांग्रेस के डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह को 56,089 वोट मिले. वहीं किंगमेकर बहुजन समाज पार्टी ने यहां 37,918 वोट हासिल किए थे.

2018 के चुनाव में अमरपाटन विधानसभा सीट पर कुल 2,18,601 वोटर्स थे, जिसमें 1,14,600 पुरूष मतदाता थे जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1,03,999 थी. यहां कुल लगभग 76.5 फासदी मतदान हुआ था.

Trending news