Konta Election Result 2023: दिग्गज नेता कवासी लखमा ने दर्ज की जीत, अभेद किले में BJP नहीं लगा पाई सेंध
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984426

Konta Election Result 2023: दिग्गज नेता कवासी लखमा ने दर्ज की जीत, अभेद किले में BJP नहीं लगा पाई सेंध

Konta Assembly Election Result: कोंटा विधानसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है. जहां मतगणना के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा ने  बीजेपी प्रत्याशी सोयम मुका को हराते हुए 1 हजार 981 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. 

Konta Election Result 2023: दिग्गज नेता कवासी लखमा ने दर्ज की जीत, अभेद किले में BJP नहीं लगा पाई सेंध

Konta Vidhan Sabha Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम सामने आ गए हैं.  कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा ने  बीजेपी प्रत्याशी सोयम मुका को हराते हुए 1 हजार 981 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.  07 नवम्बंर को हुए चुनाव में इस सीट में लगभग 50.12 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

कोंटा का सियासी इतिहास 

कोंटा विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग की आरक्षित सीट है और यहां  साल 1998 से कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट पर  80 फीसद आदिवासी और 20 फीसद अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने माड़िया समाज तो बीजेपी ने मुरिया समाज से उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस पिछले  23 सालों से इस सीट पर माड़िया समाज से उम्मीदवार उतारती नजर आ रही है. साल 2018 के चुनाव के परिणाम की करें तो कांग्रेस से कवासी लखमा ने 31933 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं  भाजपा से धनीराम बरसे को 25224 वोट मिले.

Trending news