MP Chunav 2023: 5 साल में मालामाल हुए माननीय, जानें कितनी बढ़ी मध्य प्रदेश के विधायकों की संपत्ति
Advertisement

MP Chunav 2023: 5 साल में मालामाल हुए माननीय, जानें कितनी बढ़ी मध्य प्रदेश के विधायकों की संपत्ति

MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन के आधार पर ADR (एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) संपत्ति के आंकड़े जारी किए हैं. इसमें पिछले 5 साल में माननियों की संपत्ति में गजब का इजाफा हुआ है.

MP Chunav 2023: 5 साल में मालामाल हुए माननीय, जानें कितनी बढ़ी मध्य प्रदेश के विधायकों की संपत्ति

MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले चुनावी आंकड़ों और नेताओं पर करने वाली संस्था ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इसमें मध्य प्रदेश में दाखिल नामांकनों का विश्लेषण किया गया है. आंकड़ों में एक खास बात नजर आई है की प्रदेश के माननियों की संपत्ति में गजब का इजाफा हुआ है. प्रदेश के विधायकों की औसत संपत्ति 17 करोड़ 81 लाख है.

50 फीसदी बढ़ी दौलत
मध्यप्रदेश के माननीयों की बल्ले-बल्ले हो गई हैं. ADR के आंकड़ों की माने तो विधायकों की संपत्ति 5 साल में 50 फीसदी तक बढ़ी है. 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे 192 विधायकों की संपत्ति में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. एडीआर की रिपोर्ट में विधायकों की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा ये हुआ है की विधायकों की औसतन संपत्ति 17 करोड़ 81 लाख हो गई है.

हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी

बीजेपी के इस MLA की संपत्ति बढ़ी
मध्य प्रदेश में सत्ता पर बैठी भारतीय जनता पार्टी के विधायक की बात करें तो इसके एक MLA की संपत्ति में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पिछले पांच साल में रतलाम से बीजेपी विधायक चेतन कश्यप की संपत्ति में काफी तेजी से बढ़ी है. अभी दाखिल किए गए नामांकन में उन्होंने अपनी कुल संपत्ती 295.8 करोड़ बताई है जो साल 2018 के चुनाव के समय 204.63 करोड़ रुपये थे. यानी इनके दौलत में 91 करोड़ 45 लाख की बढ़ोतरी हुई है.

कांग्रेस के माननीय हुआ मालामाल
कांग्रेस के दो विधायक संजय शुक्ला और संजय शर्मा की भी संपत्ति में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा संपत्ति पिछले चुनाव में 130.97 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़तक 212.52 करोड़ रुपये हो गई है. यानी संजय शर्मा की संपत्ति 81.55 करोड़ रुपय की बढ़ोतरी हुई है.

चूना खाने के हैं चमत्कारी फायदे, 1-2 नहीं 70 बीमारियों का इलाज

वहीं इंदौर -1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की संपत्ति में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2018 में जमा सपथ पत्र के अनुसार, संजय शुक्ला की संपत्ति 139.93 करोड़ रुपये थी जो साल 2013 में बढ़कर 217 करोड़ रुपये हो गई है. यानी पिछले 5 साल में इनकी दौलत 77.47 करोड़ बढ़ गई है.

मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष की दौलत भी बढ़ी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की दौलत में भी बढ़ोतरी हुई है. सीएम शिवराज के साल 2023 के विधायकी के लिए भरे फार्म के आधार पर उनकी संपत्ती 96 लाख तक यानी 13 फीसदी बढ़ी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के की संपत्ति 9 करोड़ रुपये बढ़ गई है. उन्होंने अपनी सालाना कमाई 1 करोड़ 94 लाख 68 हज़ार रुपये बताई है.

रविवार के अलावा कब-कब तुलसी तोड़ने से लगता है पाप?

Trending news