कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी तत्काल सीबीआई जांच कराने की मांग की है. संदीप के परिजन को संदेह है कि रेत माफियाओं ने जानबूझकर पत्रकार को ट्रक से कुचला है, क्योंकि उन्होंने रेत माफियाओं एवं एक पुलिस अधिकारी का स्टिंग किया था.
Trending Photos
भिण्ड/ नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पत्रकार की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रेत माफियाओं का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले एक स्थानीय खबरिया चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा (35) को रेत ले जाने वाले खाली ट्रक ने सोमवार सुबह कथित रूप से कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त वह सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर उस पर बैठे थे और मोबाइल से बात कर रहे थे. वह भिण्ड के रहने वाले थे.
इस मामले को अत्यंत गंभीर एवं संदिग्ध बताते हुए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी तत्काल सीबीआई जांच कराने की मांग की है. संदीप के परिजन को संदेह है कि रेत माफियाओं ने जानबूझकर पत्रकार को ट्रक से कुचला है, क्योंकि उन्होंने रेत माफियाओं एवं एक पुलिस अधिकारी का स्टिंग किया था.
Driver of the truck which hit the journalist reporting on sand mafia yesterday, arrested in Bhind #MadhyaPradesh pic.twitter.com/dDN8UqNXLN
— ANI (@ANI) March 26, 2018
आरोपी की गिरफ्तारी से पहले भिण्ड के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया था, ‘‘आज सुबह करीब 10 बजे ट्रक के नीचे आने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत फरार आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा, इस हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित कर दी गई है.
इस घटना पर प्रतिक्रया देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को पत्रकार के मौत की जांच करानी चाहिए.उन्होंने कहा कि कानून- व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और मामले की उचित जांच के बाद उसे कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ सत्य को उजागर करना पत्रकारों की जिम्मेदारी होती है. यह केवल पेशा नहीं वरन सिद्धांतों के साथ जीवन जीने का मार्ग है.’’ राठौर ने कहा कि पत्रकार बहुत जिम्मेदारी का काम करते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
#WATCH:Chilling CCTV footage of moment when Journalist Sandeep Sharma was run over by a truck in Bhind. He had been reporting on the sand mafia and had earlier complained to Police about threat to his life. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/LZxNuTLyap
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इसी बीच, पत्रकार के भांजे विकास पुरोहित ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपनी शिकायत में कहा है कि संदीप ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, भिण्ड के पुलिस अधीक्षक एवं मानव अधिकार आयोग को कई बार आवेदन देकर रेत माफियाओं से अपनी जान को खतरा बताया था और सुरक्षा की मांग की थी. खरे ने पत्रकार द्वारा आवेदन दिये जाने की पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘संदीप के आवेदन की जांच कराई जा रही थी.’’ इस घटना को लेकर मृतक के परिजन सहित आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.
(इनपुट भाषा से)