भोपाल: मध्य प्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलें सूखा प्रभावित घोषित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh349455

भोपाल: मध्य प्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलें सूखा प्रभावित घोषित

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है.

18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है.(फाइल फोटो)

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है. यह निर्णय जिलों में वर्षा की कमी, जमीन और भूमिगत पानी की उपलब्धता, खराब फसल की स्थिति, रिमोट सेसिंग रिपोर्ट तथा जिला कलेक्टरों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि अशोक नगर जिले की सात, भिण्ड की आठ, छतरपुर की 11, दमोह की सात, ग्वालियर की पांच, पन्ना की नौ, सागर की 11, सतना की 10, शिवपुरी की नौ, सीधी की सात, टीकमगढ़ की 11, विदिशा की 11, शाजापुर की सात, श्योपुर की पांच, मुरैना की छह, दतिया की पांच, शहडोल की दो और उमरिया की एक तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है. 

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश के 13 जिलों की 110 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

इनमें से जिला अशोकनगर, दमोह, ग्वालियर, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और विदिशा जिले की तहसीलों को गंभीर श्रेणी और शेष जिलों की तहसील को सूखा प्रभावित की मध्यम श्रेणी में रखा गया है. 

 

Trending news