भोपालः कांग्रेस के राज में देश की जनता निराश थी- एमजे अकबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh404419

भोपालः कांग्रेस के राज में देश की जनता निराश थी- एमजे अकबर

प्रदेश में चौथी बार फिर सत्ता में बने रहने की कोशिशों में लगी भरतीय जनता पार्टी ने अपनी कवायद शुरू कर दी है.

एमजे अकबर (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः प्रदेश में चौथी बार फिर सत्ता में बने रहने की कोशिशों में लगी भरतीय जनता पार्टी ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश में भाजपा ने मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर भोपाल में की-वोटर्स (प्रबुद्धिजन) सम्मेलन का आयोजन किया गया था. दरअसल, भाजपा इस सम्मेलन के जरिए हर वर्ग और हर समाज में अहम स्थान रखने वाले लोगों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास कर रही है. ताकि, भाजपा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके. भोपाल में हुए इस की-वोटर्स सम्मेलन में राज्य के विदेश मंत्री एमजे अकबर ने भी हिस्सा लिया. विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर के अलावा इस सम्मेलन में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया जिनमें मंत्री विश्वास सारंग, महापौर अलोक शर्मा, सांसद अलोक संजर, उपाध्यक्ष विजेश लुनावत भी शामिल हुए.

भोपाल का दिल साफ
की-वोटर्स सम्मेलन में विभिन्न वर्ग और समाज से आए हुए प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मंत्री एमजे अकबर ने कहा कि "भोपाल का दिल साफ है. मोदी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में देश के लिए कई काम किए हैं. इन 4 सालों को नजरअंदाज मत करिए. 2014 में लोकसभा चुनावों के पहले के माहौल को याद करिए, देश की जनता कांग्रेस के राज में निराश थी. मोदी जी ने लॉजिक के साथ कदम बढ़ाया है, उनका साथ दीजिए. आज देश की सबसे बड़ी कमजोरी गरीबी है और गरीबी को दूर करने के लिए आप सबका साथ जरूरी है. देश से गरीबी दूर करने के लिए जाति, धर्म के भेदभाव को भुलाकर साथ आगे बढ़ना होगा. "

प्रबुद्धजनों के द्वारा हर वर्ग और समाज से संपर्क साधने की कोशिश
इस सम्मेलन में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. राजनैतिक नेताओं के अलावा सम्मेलन में जिले के कई प्रबुद्ध लोगों ने भी भाग लिया. दरअसल, ये प्रबुद्धजन वह लोग हैं जो अपने-अपने समाज और वर्ग में अहम स्थान रखते हैं और इन लोगों की मदद से भाजपा हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इन की-वोटर्स की मदद से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के हर हिस्से में वोटर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मतदाताओं से जीवंत संपर्क रह सकें और वोटर्स से उनकी समस्याओं के बारे में जान सकें.

Trending news