VIDEO: सिरफिरे ने युवती को मारने के लिए की जानलेवा कोशिश, खुद को आग लगा उसे लगाया गले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh372426

VIDEO: सिरफिरे ने युवती को मारने के लिए की जानलेवा कोशिश, खुद को आग लगा उसे लगाया गले

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक आग की लपटों में घिरा अंदर घुसता है

एक दिन पहले युवक ने खुद को आग लगा ली थी और फिर होटल के पास खड़ी युवती को भी अपने बाहों में जकड़ लिया था

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सौंसर पुलिस ने सिरफिरे युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले युवक ने खुद को आग लगा ली थी और फिर होटल के पास खड़ी युवती को भी अपने बाहों में जकड़ लिया था. जानकारी के मुताबिक पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगाने वाले युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया है. वहीं दूसरी ओर बेहतर इलाज के लिए आग में जले युवती और युवक को नागपुर रेफर कर दिया गया है.

  1. छिंदवाड़ा में एक सिरफिरे युवक ने की जानलेवा हरकत
  2. युवती और युवक को बेहतर इलाज के लिए नागपुर किया गया रेफर
  3. युवती थी एक मामले में सरकारी गवाह, युवक पर चल रहा था केस

होटल के कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
बताया जा रहा है कि युवक नवनीत जूनघरे ने बजाज चौक के पास के एक होटल के नजदीक पहले अपने आप पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगाकर युवती को पकड़ लिया. घटनास्थल पर उस वक्त लड़की का पिता भी मौजूद था. होटल में खड़े लोगों ने पानी डाल कर दोनों के कपड़ों में लगी आग बुझाई. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है सिरफिरा युवक
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक आग की लपटों में घिरा अंदर घुसता है. एक लड़की उससे बचने की कोशिश करती है लेकिन वह उस पर झपट्टा मार कर उसे अपने बाहों में जकड़ लेता है. होटल में उस वक्त मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए आग बुझाने की कोशिश करते भी नजर आते हैं.

युवती थी एक मामले की सरकारी गवाह
पता चला है कि युवक पर उसी के गांव के एक लड़की की अश्लील फोटो वाट्सएप पर वायरल होने का मुकदमा भी चल रहा है. इस आगजनी की वारदाता का शिकार युवती उस मामले की सरकारी गवाह है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से सिरफिरे युवक ने उसकी जान लेने की ऐसी खतरनाक कोशिश की.

Trending news