जम्बूरी मैदान में सरकार ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम
Advertisement

जम्बूरी मैदान में सरकार ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल के जम्बूरी मैदान में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, पढ़िए पूरी ख़बर।

जम्बूरी मैदान में सरकार ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल: राजधानी के जम्बूरी मैदान में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बीजेपी और सरकार शिवराज सिंह चौहान के बतौर मुख्यमंत्री 11 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश गान के साथ हुई इसके साथ ही जनकल्याण के 11 वर्ष नाम से एक सीडी को भी लॉन्च किया गया।

क्या है कार्यक्रम का मक़सद?

कल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का मक़सद ये है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को पूरी जानकारी मिले। 

किन योजनाओं के लिए कौन लोग पात्र हैं, और कैसे उसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं इस बारे में पूरी जानकारी दी गई, कार्यक्रम में इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जामकारी दी गई।  

कैशलेस इकॉनॉमी पर दिखाई फ़िल्म

कार्यक्रम में आए लाखों लोगों को कैशलेस इकॉनॉमी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को एक फ़िल्म भी दिखाई गई, जिसमें कैशलेस ट्रांजैक्शन कैसे किया जा सकता है इसको बताया गया। 

इस फ़िल्म में बताया गया कि पांच तरीकों से कैशलेस ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

इसमें पहला मोबाइल ट्रांजैक्शन, दूसरा यूपीआई एप, तीसरा ई वॉलेट, चौथा मोबाइल से *99# सेवा और पांचवां आधार कार्ड से अकाउंट मैनेज के बारे में जानकारी दी गई।

लाडली लक्ष्मी योजना 

कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देती एक फ़िल्म दिखाई गई, इस दौरान पांच बच्चियों को इस योजना के तहत लाभ दिया गया।

इस दौरान बताया गया कि कोई भी परिजन जो आयकर दाता ना हो, जिनके एक या दो बच्चे हों, वो जो मध्य प्रदेश के निवासी हो वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

लालिमा अभियान

इस कार्यक्रम के दौरान आज से प्रदेश में लालिमा अभियान की भी शुरुआत कर दी गई। 

इस अभियान का मकसद प्रदेश की बेटियों और बहनो में ख़ून की कमी ना हो इसके लिए उन्हें मंच पर ही सीएम ने गोलियां खिलाईं। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

कार्यक्रम में कन्यादान योजना के बारे में जानकारी दी गई, इसमें बताया गया कि कैसे हिंदु कन्याओं और मुस्लिम कन्याओं के विवाह और निकाह कराए जा रहे हैं। 

इस में खास बात ये है कि एक ही मंच पर एक तरफ़ फेरे होते हैं तो दूसरी तरफ़ काज़ी साहब निकाह पढ़ते हैं।

इस योजना में एक जोड़े को 25,000 रुपये दिए जाते हैं जिसमें 17,000 बेटी के रिश्तेदारों को 5 हज़ार रुपये शादी के लिए खर्च के रुप में और 3 हजा़र निकायों को शादी के आयोजन के लिए दिए जाते हैं। 

इस दौरान एक जोड़े को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। 

गांव की बेटी योजना

कार्यक्रम में गांव की बेटी योजना के बारे में बताया गया जिसमें फर्स्ट डिविज़न से पास होने वाली बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा खर्च उठाने के बारे में बताया गया।

इस योजना में कुल 2,92,686 छात्राएं अभी तक लाभान्वित हो चुकी हैं।

इस योजना के लाभ के लिए छात्राएं अपने प्रिंसिपल से संपर्क कर सकती हैं।

कार्यक्रम में कुछ छात्र और छात्राओं को मुख्यमंत्री ने स्मार्ट फ़ोन भी वितरित किए। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

कार्यक्रम में शिक्षा के बाद रोज़गार की बात की गई, इस दौरान बताया गया कि कैसे हज़ारों युवाओं को इस योजना के तहत मदद दी गई।

इस योजना के तहत युवा उद्यमियों को 10 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना में आर्थिक सहायता के साथ-साथ कई और लाभ भी दिए जा रहे हैं। 

इस दौरान इस योजना के कुछ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और उन्हें चैक वितरण किया गया। 

अन्नपूर्णा योजना

कार्यक्रम में अन्नपूर्णा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि इस योजना में एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं, नमक और चावल दिया जा रहा है।

इस योजना में एक परिवार को 35 किलो अनाज और प्रतिव्यक्ति को पांच किलो तक अनाज प्रतिमाह दिया जा रहा है।

इस योजना में एक करोड़ 18 लाख परिवारों को योजना का फ़ायदा दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में भी जानकारी दी गई इसमें निर्धन परिवार की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है। 

इस योजना में हितग्राहियों के पास बैंक में खाता और आधार कार्ड होना ज़रूरी। 

इस योजना का लाभ करीब 72 लाख परिवारों को दिया जाएगा, फिलहाल पांच महीनों में प्रदेश के 13.5 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।

कार्यक्रम में कुछ महिलाओं को मंच पर बुलाकर इस योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन दिए। 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news