बीजेपी मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ मिलकर पीएम मोदी को हराने की साजिश कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी रैलियों में जमकर एक-दूसरे को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय ने प्रदेश के सीएम शिवराज को आमने-सामने बात करने का न्योता दे दिया है तो बीजेपी मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ मिलकर पीएम मोदी को हराने की साजिश कर रही है.
दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने हमारे थल सेनाध्यक को गुंडा कह दिया था. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान गए और वहां जाकर उन्होंने पीएम मोदी को हराने की साजिश बनाई है.
MP चुनाव : दिग्विजय सिंह की शिवराज सिंह को खुली चुनौती, 'साहस है तो आ जाएं मैदान में'
Lekin jab surgical strike hua to Congress netaon ne hamare thal senadhyaksh ko gunda keh diya.Congress ke neta Pakistan gaye aur wahan jaakar kaha Modi ko kaise harana hai,yani inhone Pakistan ke saath milkar Modi ko harane ki saazish rachi:Union min Uma Bharti in Damoh,MP(19.11) pic.twitter.com/nQ8Kkuh0zc
— ANI (@ANI) November 19, 2018
बता दें कि कांग्रेस के अलावा उमा भारती ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव पिता की कमाई पर पल रहे हैं और सबसे ज्यादा भेदभाव कि राजनीति अखिलेश ही करते हैं. बता दें कि उमा भारती दमोह के जबेरा विधानसभा से लड़ रहे बीजेपी नेता धर्मेंद्र लोधी के प्रचार के लिए पहुंची थीं. वहीं अखिलेश एक दिन पहले ही दमोह में सपा प्रत्याशी के लिए रैली करने आए थे. अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सबसे ज्यादा भेदभाव करने वाली पार्टी है, यह ताजमहल में पूजा करवाती है और शहरों के नाम बदलने का काम करती है.