बीजापुर जिले के इलमिड़ी में पड़ोसी राज्य तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है.
Trending Photos
रायपुर : सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने छह महिला नक्सली समेत आठ नक्सलियों को मार गिराया. यह पहली बार है जब बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर जिले के इलमिड़ी पुलिस थानाक्षेत्र में पड़ोसी राज्य तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में छह महिला नक्सली भी मारी गई हैं.
अवस्थी ने बताया कि पुलिस को इलमिड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. सूचना के बाद इस महीने की 23 तारीख को तेलंगाना के ग्रेहाउंड पुलिस, छत्तीसगढ़ के एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के इस सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में जब आज पुलिस दल गस्त में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जब पुलिस दल ने क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया तब घटनास्थल से आठ नक्सलियों का शव, एक एसएलआर राइफल, एक 303 बोर की राइफल, 12 बोर की चार बंदूकें, एक भरमार बंदूक, 315 बोर की एक बंदूक, कारतूस, तीन हथगोला, छह राकेट लांचर और नक्सली साहित्य बरामद किया गया.
This is the first time that an operation has been conducted in this area of #Chhattisgarh. Eight bodies have been recovered. 6 are female & 2 are male: DM Awasthi, Special DG (Naxal Operation) on Bijapur encounter. pic.twitter.com/7wDcsiEugz
— ANI (@ANI) 27 अप्रैल 2018
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून के निशान पाए गए हैं जिससे इस घटना में कुछ और नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे. अवस्थी ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के किसी भी जवान के घायल होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. नक्सलियों के शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से बीजापुर लाया गया है तथा उनकी पहचान कराई जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली जिले के उसूर और बासागुड़ा क्षेत्र से हो सकते हैं. माओवादियों के शवों की पहचान होने के बाद इस बारे में जानकारी मिल सकेगी कि वह किस दल में काम कर रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और ग्रेहाउंड दस्ते ने इस मुठभेड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. धुर नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में पुलिस ने पहली बार बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया है.
अवस्थी ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में भी सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल द्वारा नक्सलियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से अभियान जारी है. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. बीजापुर जिले की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस दल ने बड़ी कार्रवाई करके पिछले दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था.
वहीं छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरूवार को 60 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.
(इनपुट भाषा से)