समरी विधानसभा सीट: क्या कांग्रेस से अपना दुर्ग छुड़ा पाएगी भाजपा ?
Advertisement

समरी विधानसभा सीट: क्या कांग्रेस से अपना दुर्ग छुड़ा पाएगी भाजपा ?

बसपा और जनता कांग्रेस के गठबंधन के बाद प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबले के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनो ही बड़ी पार्टियां मुश्किल में दिखाई दे रही हैं.

फाइल फोटो

अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले की समरी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ जाता था, लेकिन 2013 में कांग्रेस के कब्जे में आने के बाद इस विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण काफी बदल गए. पिछले पांच सालों के लंबे इंतजार के बाद भाजपा समरी को वापस अपने पाले में लाने की कोशिश में जुट गई है, लेकिन बसपा और जनता कांग्रेस के गठबंधन के बाद प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबले के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनो ही बड़ी पार्टियां मुश्किल में दिखाई दे रही हैं.

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
बता दें 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम राम तिर्की ने 31,823 वोटों के बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी सिद्धिनाथ पैकरा से पटखनी दी थी. 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रीतम राम तिर्की को 82,585 वोट मिले थे. जबकि उनकी तुलना में सिद्धनाथ पैकरा को 50,762 वोट ही मिल सके.

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
बात करें 2008 के विधानसभा चुनाव की तो इस सीट पर भाजपा का कब्जा था. भाजपा प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा ने 2013 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को 30,578 वोटों के बड़े अंतर से हराया था, जबकि भाजपा इस क्षेत्र में तीसरे नंबर पर रही. सिद्धनाथ पैकरा को 50,101 वोट मिले तो चिंतामणि महाराज को 19,523 वोट ही मिल सके.

छत्तीसगढ़ राज्य
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 

2013 छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news