छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: रायगढ़ सीट पर क्या होगा BJP-कांग्रेस का हाल ?
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: रायगढ़ सीट पर क्या होगा BJP-कांग्रेस का हाल ?

मध्यप्रदेश के हिस्से वाली इस सीट पर कभी कांग्रेस का राज था, लेकिन पहले 2003 और फिर 2013 में भाजपा ने कांग्रेस की इस सीट को अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

फाइल फोटो

रायपुरः छत्तीसगढ़ की रायगढ़ विधानसभा सीट फिलहाल तो भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है, लेकिन यह उन विधानसभा सीट में से एक है जहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाने वाला रायगढ़ कांग्रेस की आंतरिक कलह की वजह से काफी सुर्खियों में बना हुआ है. यही नहीं इस क्षेत्र में भाजपा में भी गुटबाजी देखी जा चुकी है. जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस को नगरीय निकाय चुनाव में काफी बुरा नतीजा देखने को मिला था. छत्तीसगढ़ के मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बनने से पहले मध्यप्रदेश के हिस्से वाली इस सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का राज था, लेकिन पहले 2003 और फिर 2013 में भाजपा ने कांग्रेस की इस सीट को अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

2003 विधानसभा चुनाव
बता दें 2003 में इस सीट पर बीजेपी के विजय अग्रवाल ने जीत का परचम लहराया था. विजय अग्रवाल को 2003 के विधानसभा चुनाव में 52,310 तो उनके प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण कुमार को 43.871 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव
बात करें 2008 के विधानसभा चुनाव की तो 2003 में भाजपा के रायगढ़ पर कब्जे के बाद कांग्रेस ने फिर इस सीट पर जीत हासिल की और इसे अपने नाम कर लिया. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी शक्राजीत नायक ने इस रायगढ़ की जनता को अपने पाले में लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी और चुनाव में 72,054 वोट हासिल किए. वहीं शक्राजीत नायक की तुलना में भाजपा उम्मीद्वार विजय अग्रवाल को 59,110 वोट ही मिल सके.

2013 विधानसभा चुनाव
2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी रोशन अग्रवाल ने फिर रायगढ़ को काफी मशक्कत कर बीजेपी के पाले में ले आए और चुनाव में 91,045 वोट हासिल किए. वहीं उनके विपक्षी और कांग्रेस प्रत्याशी शक्राजीत नायक को 70,453 वोट ही मिल सके.

छत्तीसगढ़ राज्य
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 

2013 छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news