छत्तीसगढ़: भाजपा अध्यक्ष शाह अंबिकापुर दौरा से करेंगे चुनावी शंखनाद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh407681

छत्तीसगढ़: भाजपा अध्यक्ष शाह अंबिकापुर दौरा से करेंगे चुनावी शंखनाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 10 जून को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विकास यात्रा में शामिल होंगे.

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस बस्तर और सरगुजा पर ही है.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली/अंबिकापुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चुनावी शंखनाद करेंगे. अमित शाह 10 जून को अंबिकापुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विकास यात्रा में शामिल होंगे. शाह के अंबिकापुर दौरे के कई सियासी मायने भी हैं. दरअसल, इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस बस्तर और सरगुजा पर ही है. बस्तर की 12 में से महज 4 सीटें बीजेपी के पास है, वहीं सरगुजा संभाग की 14 में से 7 सीटें बीजेपी के पास है. बस्तर और सरगुजा पर बीजेपी के फोकस का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत के लिए बस्तर के बीजापुर को चुना. गौरतलब है कि विकास यात्रा की शुरुआत सीएम रमन सिंह ने बस्तर के ही दंतेवाड़ा से की थी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी विकास यात्रा में शामिल हुए थे. 

वहीं अमित शाह की अंबिकापुर में सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरगुजा जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. साथ ही अंबिकापुर से लगातार तीन बार से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव विधायक के रूप में चुन कर आ रहे हैं. बीजेपी संगठन के सरगुजा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने भी मानते हैं कि अमित शाह का दौरा बीजेपी का चुनावी शंखनाद है और 2018 में मिशन 65 प्लस जीत में अमित शाह का ये दौरा फायदा पहुंचाने वाला होगा. वहीं कांग्रेस का कहना है कि शाह के दौरे से चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ऐरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अमित शाह में बहुत फर्क है. अमित शाह तड़ीपार हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब समझ रही है. बीजेपी को कर्नाटक की तरह मुंह की खानी पड़ेगी. 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में 10 जून को अमित शाह के कार्यक्रम से पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. पुलिस लगातार संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है. एसपी के निर्देश पर शहर में ही 50 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग 10 टीमें बनाई गई हैं. टीमों ने बुधवार को पूरे दिन शहर के एक-एक इलाके में गश्त की. लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करती रही. होटल, लॉज, धर्मशाला की भी जांच की गई. किराएदारों की भी जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. इनमें से चार लोग छत्तीसगढ़ से बाहर के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना अंतर्गत नवागढ़, श्रीगढ़ महामायापारा, घुटरापारा, दरीर्पारा, भाथूपारा में जांच की. गांधीनगर पुलिस ने सुभाषनगर, भगवानपुर, फुंदुरडिहरी सहित अन्य इलाकों में जांच की.

पिछले दो तीन दिनों में रुके लोगों, उनके पते के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके अलावा किराएदारों के बारे में मकान मालिकों से पूछताछ की गई. मणिपुर पुलिस ने मधु गोसाई, मो. सदाम, जोगी अंसारी, नसीम अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये यहां किराए में रह रहे थे, लेकिन उनके पास कोई पहचानपत्र नहीं था. इसी तरह पुलिस ने बिहारी साहू, सतवन, केवला प्रसाद व परदेशी मनिकपुरी के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार, इनकी गतिविधि रात में संदिग्ध पाई गई थी.

Trending news