छत्तीसगढ़ सरकार अटका रही राहुल गांधी के दौरे पर रोड़ा- पीएल पुनिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh401255

छत्तीसगढ़ सरकार अटका रही राहुल गांधी के दौरे पर रोड़ा- पीएल पुनिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 और 18 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं.

राहुल गांधी का दौरा तय होने के बाद से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठकें लगातार जारी हैं.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली/रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 और 18 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी का दौरा तय होने के बाद से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठकें लगातार जारी हैं. वहीं राहुल गांधी के रोड शो को लेकर संशय बना हुआ है. कांग्रेस को अभी तक रायपुर प्रशासन से रोड शो के लिए अनुमति नहीं मिली है. अनुमति न मिलने के बावजूद भी कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को लेकर अड़ी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि रोड शो तय रूट से ही 800 गाड़ियों के काफिले के साथ निकालेगा. बताया जा रहा है कि रायपुर में आमापारा से लेकर जयस्तम्भ चौक, शास्त्री चौक तक राहुल के रोड शो की अनुमति नहीं है.

  1. 17 और 18 मई को होगा राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

    राहुल गांधी के रोड शो के लिए नही मिली है अनुमति

    बीजेपी के नेताओं को भी अनुमति मिली है- पीएल पुनिया

इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी के रोड शो को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि रोड शो की अनुमति हमें जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले बीजेपी के नेताओं को भी अनुमति दी गई है. पुनिया ने कहा कि जिस रास्ते से उनके नेता जाते हैं उस रास्ते से हम भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम पहले से ही तय हैं. प्रदेश सरकार उनमें व्यवधान उत्पन्न करना चाह रही है. लेकिन उसकी मंशा पूरी नहीं होगी. पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

पुनिया ने राहुल के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि 'पंचायती राज को लागू हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इसके उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पहला कार्यक्रम रायपुर में आयोजित हो रहा है. इसमें ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के राज्यों के भी प्रतिनिधि आएंगे. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. साथ ही सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा में किसान सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा और बिलासपुर में बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे.'

कुछ इस तरह रहेगा राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा
17 मई को राहुल गांधी दिल्ली से विमान द्वारा रायपुर आएंगे
17 मई को पंचायतीराज सम्मेलन का रायपुर में उद्घाटन करेंगे
17 मई को सीतापुर में किसान सम्मेलन में भाग लेंगे
17 मई को पेंड्रा में जन अधिकार सभा को सम्बोधित करेंगे
17 मई को बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे
18 मई को बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे
18 मई को दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे
18 मई की शाम को दुर्ग में गांधी और पटेल की प्रतिमा में मार्ल्यापण करने के बाद रोड शो करेंगे
ये रोड शो दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक होगा

Trending news