साहित्यकार पं. श्यामलाल चतुर्वेदी का निधन अपने गृहनगर बिलासपुर के निजी अस्पताल में हुआ.
Trending Photos
रायपुरः छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार पं. श्यामलाल चतुर्वेदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. चतुर्वेदी के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शोक प्रकट किया है. पद्मश्री से सम्मानित चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे. उनका निधन अपने गृहनगर बिलासपुर के निजी अस्पताल में हुआ.
VIDEO : विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ी हुए पद्मश्री से सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पण्डित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन से छत्तीसगढ़ में साहित्य और पत्रकारिता के एक सुनहरे युग का अंत हो गया. मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसी वर्ष तीन अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित किया था.
राजस्थान: पद्मश्री महाराज नारायण दास जी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब
बता दें पं. श्यामलाल चतुर्वेदी का जन्म 1926 में बिलासपुर जिले के कोटमी गांव में हुआ था और काफी लंबे समय तक उन्होंने छत्तीसगढ़ के बड़े समाचार पत्रों के लिए लेखन का काम भी किया. साथ ही साथ वह पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे. जिसके बाद छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का गठन होने पर उन्हें पहला चेयरमैन बनाकर राजभाषा आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई. (इनपुटः आईएएनएस से)