Karnataka Assembly Election Results: कर्नाटक में जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस देश भर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बिलासपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा की और BJP पर जमकर हमला बोला.
Trending Photos
Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक में जारी काउंटिंग के बीच देश भर में कांग्रेस जश्न में डूब चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन किए. साथ ही पूजा की और आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने BJP पर भी निशाना साधा. बजरंग दल की बजरंग बली से तुलना को लेकर जमकर हमला बोला.
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के हनुमान मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/1SgpihGtdB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ा बजरंग बली का गदा
बजरंग दल को बैन करने और बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करने वाले मामले और कर्नाटक चुनाव में BJP की हार को लेकर CM भूपेश बघेल हमलावर हुए. उन्होंने कहा- BJP ने बजरंग दल को बजरंग बली बनाया था लेकिन साधारण इंसान बजरंग बली का मुकाबला नहीं कर सकता. आज कर्नाटक में जो नतीजा आया है, उससे भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंग बली का गदा पड़ा है. ये प्रधानमंत्री मोदी की हार है. भ्रष्टाचार और नफरत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है.2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी.
भाजपा ने बजरंग दल को बजरंग बली बनाया था लेकिन साधारण इंसान बजरंग बली का मुकाबला नहीं कर सकता। आज कर्नाटक में जो नतीजा आया हैं उससे भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंग बली का गदा पड़ा है। ये प्रधानमंत्री मोदी की हार है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/I4rOYxxCkf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
'यह नरेंद्र मोदी जी की हार है'
इससे पहले CM भूपेश ने कहा था कि पहले कांग्रेस ने हिमाचल जीता और फिर कर्नाटक.हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है. BJP कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी, अब BJP मुक्त हो चुकी है. BJP लगातार धार्मिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक की जनता ने फैसला दिया है और इससे स्पष्ट हो गया है बजरंग बली कांग्रेस के साथ है. चैनलों से मोदी जी फोटो ग़ायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था. यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है.