कांग्रेस की बैठक में अगर कह दो की मुख्यमंत्री जी नमस्कार तो 25 लोग खड़े हो जाते हैं. जो पार्टी एक नेता नहीं चुन सकती वो सरकार क्या चलाएगी.
Trending Photos
इंदौरः मध्यप्रदेश के मदंसौर के बूढ़ा और गरोठ में सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'कांग्रेस साम्प्रदायिक पार्टी बन गई है, जो कि समाज को बांटने का काम कर रही है. कांग्रेस पगला गई है, राहुल बाबा आते हैं और कहते हैं पनामा लिंक में इनके बेटे का नाम है. उनसे पूछा की कोई सबूत है क्या तो दूसरे दिन कहते हैं की गलती हो गई. मैं कंफ्यूज हो गया था. कांग्रेस की बैठक में अगर कह दो की मुख्यमंत्री जी नमस्कार तो 25 लोग खड़े हो जाते हैं. जो पार्टी एक नेता नहीं चुन सकती वो सरकार क्या चलाएगी.'
पनामा पेपर लीक
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर में आने की बात कही थी. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने कांग्रेस अध्यक्ष पर मानहानि का केस किया था. वहीं अपने बयान पर सफाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि 'भाजपा में इतने घोटाले हैं कि वह कंफ्यूज हो गए थे.'
CM शिवराज का कांग्रेस पर हमला, बोले- इंदिरा कहती थीं कि गरीबी हटाओ, 'गरीब ही हटा दिए'
हम किसानों का भला करते हैं- सीएम शिवराज
उन्होंने आगे कहा कि ';वे महिलाओ का सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस के कमलनाथ कहते हैं कि महिलाओं को कोई सजावट के लिए टिकिट थोड़ी दे देंगे. महिलाओं के अपमान के कारण महाभारत में कोरवों का नाश हुआ था. याद रखो कमलनाथ मां, बहन, बेटियों का अपमान करोगे तो परिणाम बहुत ही बुरा होगा. हम किसानो का भला करते हैं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है.'
Interview : जिस पार्टी का नेता ही कंफ्यूज है, वो देश क्या संभालेगा - शिवराज सिंह चौहान
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना
वहीं कुछ दिनों पहले सभा में सीएम शिवराज को फिल्मों में जाने की सलाह देने वाले बयान पर ज्योतिरादित्य पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने फिल्मी गीत की लाइनों के जरिये कहा कि कोई मुझे मदारी कहता है, कोई मुझे नालायक कहता है. इन्हें सपने में भी मैं ही दिखता हूं. ये रात भर सोते ही नहीं है करवट बदलते रहते है.'