मप्र: 9 साल की बच्‍ची से रेप के बाद हत्‍या, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh411224

मप्र: 9 साल की बच्‍ची से रेप के बाद हत्‍या, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

मध्य प्रदेश के सागर जिले की एक अदालत ने नौ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसकी हत्या करने वाले दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाई है. 

फाइल फोटो

जबलपुर: मध्य प्रदेश के सागर जिले की एक अदालत ने नौ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसकी हत्या करने वाले दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाई है. इस फैसले का राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया है. अभियोजन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के गांव उजनेट में 13 अप्रैल, 2017 को नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कृत्य कर हत्या कर दी गई थी. 

पुलिस ने हत्या के आरोप में 43 वर्षीय सुनील आदिवासी को गिरफ्तार कर बोरी में बंद बच्ची का शव बरामद किया था. द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुमन श्रीवास्तव ने इस मामले को 'विरल से विरलतम' करार देते हुए आरोपी सुनील को फांसी की सजा सुनाई. 

मंदसौरः शराबी पति ने पत्नी और बेटियों को उतारा मौत के घाट

न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि ऐसे फैसले से जघन्यतम अपराध करने वाले अपराधियों के मन में भय पैदा होगा और समाज में न्यायालय और कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और दृढ़ होगा. 

(इनपुट: IANS)

 

Trending news